दरभंगा: जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन की अध्यक्षता में बुधवार को मुख्यमंत्री सात निश्चय पार्ट-2 के तहत हर खेत तक पानी पहुंचाने की योजना के लिए किए जा रहे सर्वेक्षण कार्य की समीक्षा बैठक की गयी. समीक्षा के दौरान जल संसाधन विभाग के पश्चिमी कोसी नहर परियोजना के अधीक्षण अभियंता निरंजन कुमार सर्वेक्षण को लेकर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत जिले के सभी 18 प्रखण्डों के 2,160 ग्राम/टोला का सर्वेक्षण किया जा रहा है. अभी तक 147 गांवों का सर्वेक्षण कार्य पूरा किया जा चुका है.
30 अप्रैल तक पूरा होगा सर्वेक्षण कार्य
वहीं परियोजना के अधीक्षण अभियंता निरंजन कुमार ने बताया कि सर्वेक्षण कार्य को 30 अप्रैल 2021 तक पूरा किया जाना है. जिले के बहादुरपुर और हायाघाट प्रखंड में सर्वेक्षण का कार्य तेजी से किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अधिकतर गांव में नलकूप से सिंचाई का विकल्प दिया जा रहा है. जिसके अन्तर्गत पुराने खराब पड़े नलकूपों को पुनर्जीवित किया जाएगा. वहीं डीएम ने सतही जल के उपयोग पर बल देने का निर्देश दिया.