बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: कोरोना संक्रमण को लेकर डीएम ने की बैठक, गंभीर मरीजों को डीएमसीएच रेफेर करने का दिया निर्देश - कोरोना की स्थिति को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक

दरभंगा जिलाधिकारी ने जिले में कोरोना की स्थिति को लेकर जिले के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. जहां उन्होंने अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

बैठक करते जिलाधिकारी
बैठक करते जिलाधिकारी

By

Published : Apr 27, 2021, 2:38 AM IST

दरभंगा:जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन की अध्यक्षता में कोरोना संक्रमण के रोकथाम व मरीजों के ईलाज की व्यवस्था को लेकर पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई. जहां बैठक के दौरान उन्होंने गंभीर मरीजों को डीएमसीएच रेफेर करने निर्देश दिया.

जिलाधिकारी ने डी.एम.सी.एच. के कोरोना इमरजेंसी वार्ड के नोडल डॉ. यू.सी. झा को कहा कि गंभीर प्रकृति के कोरोना मरीज को ही डी.एम.सी.एच. में एडमिट किया जाए. उन्होंने कहा कि माईल्ड कोरोना केस वाले को संबंधित प्रखण्ड के कोविड केयर सेन्टर में भेजा जाए. साथ ही जो दरभंगा जिले के मॉडरेट कोरोना केस हैं, उन्हें डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेन्टर में एडमिट किया जाए.

इसे भी पढ़े: बेतिया: रास्ते के विवाद दो गुटों के बीच पत्थरबाजी, पुलिस के सामने लहराया बंदूक

मरीज के रेफर की सूचना कोविड मैनेजमेन्ट व्हाट्सएप ग्रुप में दे
जिलाधिकारी ने कहा कि मरीज को डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेन्टर या कोविड केअर सेंटर से रेफर करते समय कोविड मैनेजमेन्ट व्हाट्सएप ग्रुप में रेफर की सूचना डाल दी जाए. ताकि संबंधित अस्पताल उसे तुरंत एडमिट कर लें और मरीज को इंतजार न करना पड़े. उन्होंने कहा कि जिन मरीजों की स्थिति में सुधार हो जाती है और उनका SPO 2 - 90 % के ऊपर लगातार दो दिनों से रह रहा है, उन्हें डीएमसीएच से डिस्चार्ज किया जा सकता है. ताकि अन्य गंभीर मरीजों को बेड मिल सके. इस संबंध में सभी चिकित्सकों को प्रशिक्षण देना होगा.

जिले में ऑक्सीजन की नहीं होगी कमी
बैठक के दौरान डीएम ने जिले के ऑक्सीजन आपूर्तिकर्त्ताओं के साथ ऑक्सीजन गैस आपूर्ति की स्थिति की समीक्षा की. समीक्षा के क्रम में बताया गया कि पारस हॉस्पिटल में इलाजरत मरीजों की तुलना में ऑक्सीजन गैस की माँग ज्यादा हो रही है. इसको लेकर जिलाधिकारी ने पारस हॉस्पिटल के सहायक प्रबंधक से स्थिति की जानकारी ली. बैठक में दरभंगा के ए-1 गैस एजेंसी ने कहा कि अगर उन्हें डी.एल. स्वास्थ्य विभाग से मिल जाये तो मब्बी अवस्थित अपने ऑक्सिजन गैस प्लांट को शीघ्र ही चालू कर दिया जाएगा. और प्रति 12 घंटे पर 400 सिलेण्डर गैस की आपूर्ति की जाएगी.

इसे भी पढ़े: बांकाः भाई की शादी का कार्ड बांटकर लौट रहा था युवक, सड़क हादसे में मौत
बैठक में डीएम ने मृतक कोरोना मरीज की शवों का अंतिम संस्कार की भी समीक्षा की. बैठक के दौरान अनुमण्डल पदाधिकारी, सदर राकेश गुप्ता ने बताया कि अनेक परिजन अपने मृतक कोरोना मरीज के शव को छोड़कर चले जा रहे हैं. जिसका अंतिम संस्कार प्रतिदिन रात्रि में करना पड़ रहा है. इसके लिए और कर्मियों की आवश्यकता पड़ रही है. जिसके बाद जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित नगर आयुक्त मनेश कुमार मीणा को अतिरिक्त कर्मी उपलब्ध कराने के निर्देश दिये. वही उन्होंने आदेश दिया कि 9 बजे रात के बाद कहीं भी विवाह समारोह का आयोजन नहीं होना चाहिए. जिलाधिकारी ने कहा कि 9 बजे रात्रि के बाद नाइट कर्फ्यू लागू है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details