बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा नगर निगम क्षेत्र में जल निकासी को लेकर DM ने की बैठक, दिए कई निर्देश - दरभंगा में जल निकासी को लेकर बैठक

दरभंगा नगर निगम क्षेत्र में जल निकासी को लेकर डीएम डॉ. त्यागराजन ने निगम अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

दरभंगा नगर निगम
दरभंगा नगर निगम

By

Published : May 20, 2021, 8:15 PM IST

दरभंगा:डीएम डॉ. त्यागराजनने नगर विधायक, मेयर बैजंती देवी खेड़िया, उप नगर आयुक्त, नगर प्रबंधक के साथ बैठक की. बैठक में उप नगर आयुक्त और नगर अभियंता ने बताया कि अब तक नाला सफाई का 90 प्रतिशत कार्य किया जा चुका है. बाकी 10 प्रतिशत कार्य भी जल्द पूरा कर लिया जायेगा. इसके साथ ही आगामी जल-जमाव की समस्या से निपटने के लिए कुछ क्षेत्रों में मिसिंग लिंक में कच्चे नाले के माध्यम से जल-निकासी की व्यवस्था करने की योजना बनाई गई है.

ये भी पढ़ें-बिहार के इन 11 जिलों में बिगड़ रहा मौसम का मिजाज, तेज हवा के साथ भारी बारिश की संभावना

लंबित कार्यों को जल्द पूरा करने का निर्देश
उप नगर आयुक्त ने बताया कि नगर निगम में बीते साल खरीदे गए 10 एचपी का 12, 26 एचपी का 4 और 5 एचपी का 9 पंप तैयार हालत में रखा गया है. जिससे जल-जमाव होने पर इसका उपयोग किया जा सकेगा. बैठक में नगर विधायक द्वारा विभिन्न वार्डो में जहां-जहां बीते साल जल-जमाव हुआ था. उसे दूर करने के लिए तत्काल उपाय किए जाने का अनुरोध किया गया. इस दौरान डीएम ने बुडको के सहायक अभियंता को जलापूर्ति संबंधित लंबित कार्यों को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया.

जल निकासी की वार्डवार सूची बनाने का निर्देश
डीएम की ओर से उप नगर आयुक्त को निर्देशित किया गया कि वार्डवार और क्षेत्रवार सूची बनाकर 2 दिनों के अंदर उपलब्ध कराया जाए. कहां-कहां जल निकासी के लिए क्या-क्या योजना तैयार किया गया है. नाले सफाई का कार्य कब तक समाप्त कर लिया जाएगा. बैठक में सर्वसम्मति से दरभंगा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के कोरोना आइसोलेशन वार्ड के पहुंच पथ को विशेष परिस्थिति में डीएमसीएच से अनापत्ति पत्र लेकर 1 सप्ताह में बनाने का निर्देश दिया गया. जिससे कि आगामी बरसात के समय में रास्ता अवरुद्ध न हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details