बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा में जरूरतमंदों के बीच DM ने बांटा कंबल - winter in darbhanga

डीएम ने कहा कि डीएमसीएच में कंबल बांटे जाने के बाद शिकायत आई थी कि कंबल ठीक नहीं है. लिहाला वहां से सभी कंबल बदल दिए गए हैं.

दरभंगा
दरभंगा

By

Published : Dec 30, 2019, 11:49 AM IST

दरभंगा: जिले में पड़ रही भीषण ठंडी के चलते लोगों का जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो चुका है. इसका सबसे ज्यादा असर गरीब-बेसहारों पर पड़ा है. जिसे देखते हुए दरभंगा के जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन ने लहेरियासराय रेलवे स्टेशन स्थित शनि मंदिर के प्रांगण में भिक्षुकों के बीच कंबल का वितरण किया. ये कंबल सामाजिक सुरक्षा कोषांग सह मुख्यमंत्री भिक्षावृत्ति निवारण योजना के तहत बांटे गए.

जरूरतमंदों के बीच बांटे गए कंबल

...ताकि ठंड से मिले राहत
जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन ने कहा कि इन दिनों जिले में कड़ाके की ठंडे पड़ रही है. जिसे लेकर सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत गरीब, बेसहारा और जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया जा रहा है. ताकि लोगो को ठंड से राहत मिल सके. उन्होंने कहा कि डीएमसीएच में कंबल बांटे जाने के बाद शिकायत आई थी कि कंबल ठीक नहीं है. लिहाला वहां से सभी कंबल बदल दिए गए हैं.

पेश है रिपोर्ट

दिए गए निर्देश
जिलाधिकारी ने कहा बढ़ती ठंड को देखते हुए सभी अंचलाधिकारियों और नगर निगम को प्रत्येक दिन अलाव की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा नगर निगम से संचालित रेन बसेरा को भी दुरुस्त करने को कहा गया है. जरूरतमंद वहां जा कर भी रह सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details