बिहार

bihar

ETV Bharat / state

DM ने SFC को ट्रॉसपोर्टरों की गाड़ी की संख्या बढ़ाकर जल्द खाद्यान्न उठाव करने का दिया निर्देश  - dr, tyagrajan

लॉकडाउन के चलते गरीब लोगों को प्राथमिकता के तौर पर तुरंत खाद्यान्न उपलब्ध कराने का निर्देश राज्य सरकार की ओर से दिया गया है. इसी को लेकर जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन ने एसएफसी ट्रांसपोर्टरों के साथ कार्यालय में बैठक की और कई सारे निर्देश दिए.

दरभंगा
दरभंगा

By

Published : Apr 10, 2020, 11:06 PM IST

दरभंगा:कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन से बहुत सारे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. गरीब बेसहारा लोगों को खाने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसी को देखते हुए जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन ने जिले के एसएफसी ट्रांसपोटरों को गाड़ी की संख्या बढ़ाकर राज्य खाद्य निगम के गोदाम से जल्द से जल्द खाद्यान्न का उठाव कर अधिसूचित डीलरों को उपलब्ध कराने का निदेश दिया है.

बता दें कि एसएफसी ट्रांसपोर्टरों के साथ कार्यालय में बैठक कर जिलाधिकारी ने बताया कि लॉकडाउन के चलते गरीब लोगों को प्राथमिकता के तौर पर तुरंत खाद्यान्न उपलब्ध कराने का निर्देश राज्य सरकार की ओर से दिया गया है. जिसे पूरा करना हमारा उद्देश्य है. इसीलिए यह काम जल्द से जल्द होना चाहिए.

एसएफसी को जिलाधिकारी ने दिया निर्देश

खाद्यान्न के उठाव और वितरण में पूरी पारदर्शिता बरतने का आदेश

बता दें कि बैठक में जिलाधिकारी ने कहा है कि अप्रैल माह में ही नियमित खाद्यान्न के साथ एक माह का अतिरिक्त खाद्यान्न सभी लाभुकों को उपलब्ध कराया जाना है. जिसको लेकर खाद्यान्न के उठाव और वितरण में पूरी पारदर्शिता बरती जाए. वहीं, उन्होंने कहा कि खाद्यान्न वितरण पर निगरानी रखने के लिए अधिकारियों की टीम लगातार निरीक्षण कर रही है. इसलिए सभी डीलरों को खाद्यान्न की निर्धारित मात्रा उपलब्ध कराई जाएगी. खाद्यान्न की मात्रा में कमी की शिकायत मिलने पर तत्क्षण कठोर कार्रवाई की जाएगी.

8 लाख 10 हजार उपभोगता को मिलेगा अतिरिक्त खाद्यान्न का लाभ
इसके अलावे जिलाधिकारी ने कहा की खाद्य और उपभोक्ता विभाग के सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेस के माध्यम से कहा है की सभी पीएचएच और अंत्योदय लाभार्थी को सरकार की ओर से घोषित खाद्यान्न का जल्द से जल्द वितरण उपलब्ध करा दिया जाए. साथ ही उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने नया राशन कार्ड बनाने के लिए आवेदन दिया है. उन सभी आवेदनों की गहन जांच कर नया राशन कार्ड जल्द से जल्द निर्गत किया जाए और उन्हें राशन उपलब्ध कराया जाए. जिलाधिकारी ने कहा कि दरभंगा डीएसओ की ओर से बताया गया है कि इस जिला में लगभग 8 लाख 10 हजार राशन कार्ड धारी हैं. जिसमें अंत्योदय योजना के लाभार्थियों की संख्या लगभग 92 हजार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details