दरभंगा: शुक्रवार को जिला बार एसोसिएशन का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया. चुनाव में मतदाताओं ने कुल 13 पदों के लिए 49 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला किया. चुनाव को लेकर कोर्ट परिसर में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे. वहीं, दूसरी तरफ कोर्ट खुले रहने के बावजूद वकील मतदाताओं ने जमकर मतदान किया. बता दें कि जिला बार एसोसिएशन चुनाव में अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष और अंकेक्षक के मुख्य पद हैं.
दरभंगा: जिला बार एसोसिएशन का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, 9 नवंबर को आएंगे परिणाम - विशेष काउंटर की व्यवस्था
दरभंगा बार एसोसिएशन के चुनाव आयुक्त सियाराम चौधरी ने कहा कि यहां 49 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. बार एसोसिएशन चुनाव में 1603 वोटरों ने मतदान किया.
पांच प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित
मिली जानकारी के अनुसार मतदान सुबह के 9 बजे से शाम के 4 बजे तक निर्धारित था. मतदान कार्य के लिए 12 मतदानकर्मियों को नियुक्त किया गया था. मतदान के लिए कुल चार मतदाता केंद्र बनाए गए थे. बता दें कि दूसरी तरफ सीनियर बार सदस्य पद पर पांच प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. मतगणना का कार्य 9 नवंबर को सुबह के 9 बजे से आरंभ किया जाएगा.
49 उम्मीदवार लड़ रहे हैं चुनाव
दरभंगा बार एसोसिएशन के चुनाव आयुक्त सियाराम चौधरी ने कहा कि यहां 49 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. बार एसोसिएशन चुनाव में 1603 वोटरों ने मतदान किया. उन्होंने कहा कि मतदान की प्रक्रिया सुबह के 9 बजे से शाम के 4 बजे तक चली. साथ ही उन्होंने कहा कि जिन मतदाताओं के पास पहचान पत्र नहीं है, उनके लिए एक विशेष काउंटर की व्यवस्था की गई थी. जहां वे उनका तत्काल पहचान पत्र बनाया गया.