दरभंगा: एक तरफ देश-दुनिया में कोरोना वायरस की महामारी को लेकर लोगों से सफाई का खास ध्यान रखने की अपील की जा रही है. तो दूसरी, तरफ दरभंगा शहर के कई इलाकों में सड़क किनारे गंदगी का अंबार लगा है और बदबू से लोगों का जीना मुहाल है. खुली हुई नालियां बजबजा रही हैं. इसकी वजह से पहले से कोरोना से डरे-सहमे लोगों को बीमारियां फैलने की चिंता सता रही है. हालांकि, नगर निगम ने युद्ध स्तर पर सफाई और दवा के छिड़काव का दावा किया है. लेकिन उसका यह प्रयास इक्के-दुक्के इलाकों में ही नजर आ रहा है.
ईटीवी भारत संवाददाता ने शहर की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया है. ग्राउंड जीरो पर पहुंचे संवाददाता ने कैमरे में जो कुछ कैद किया है वो चिंतनीय है. इस बाबत, एमआरएम स्कूल रोड की किरण देवी ने कहा कि उनके मोहल्ले में कई दूसरी जगह की गंदगी और नालियों का कचरा लाकर सड़क किनारे फेंक दिया जाता है.