बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ग्राउंड रिपोर्ट: दरभंगा नगर निगम का साफ-सुथरा शहर का दावा फेल, कोरोना के डर से सहमे हुए हैं लोग - Darbhanga Municipal Corporation

कोरोना वायरस को लेकर जहां बिहार में लॉक डाउन किया गया है. लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी जा रही है. वहीं, दरभंगा में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. इससे निकलने वाली बदबू से लोगों का जीना मुहाल है.

दरभंगा से विजय कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट
दरभंगा से विजय कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट

By

Published : Mar 23, 2020, 7:29 PM IST

दरभंगा: एक तरफ देश-दुनिया में कोरोना वायरस की महामारी को लेकर लोगों से सफाई का खास ध्यान रखने की अपील की जा रही है. तो दूसरी, तरफ दरभंगा शहर के कई इलाकों में सड़क किनारे गंदगी का अंबार लगा है और बदबू से लोगों का जीना मुहाल है. खुली हुई नालियां बजबजा रही हैं. इसकी वजह से पहले से कोरोना से डरे-सहमे लोगों को बीमारियां फैलने की चिंता सता रही है. हालांकि, नगर निगम ने युद्ध स्तर पर सफाई और दवा के छिड़काव का दावा किया है. लेकिन उसका यह प्रयास इक्के-दुक्के इलाकों में ही नजर आ रहा है.

ईटीवी भारत संवाददाता ने शहर की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया है. ग्राउंड जीरो पर पहुंचे संवाददाता ने कैमरे में जो कुछ कैद किया है वो चिंतनीय है. इस बाबत, एमआरएम स्कूल रोड की किरण देवी ने कहा कि उनके मोहल्ले में कई दूसरी जगह की गंदगी और नालियों का कचरा लाकर सड़क किनारे फेंक दिया जाता है.

दरभंगा से विजय कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट

किरण देवी की मानें, तो सफाई तब तक नहीं होती जब तक कि बदबू न फैलने लगे. कोरोना की वजह से पहले ही बाहर निकलने में डर बना हुआ है. अब तो, बदबू से घर मे रहना भी मुहाल हो गया है. उन्होंने नगर निगम के सफाई के दावे को झूठा बताया.

बजबजा रही हैं नालियां

महापौर ने किया दावा
वहीं, दरभंगा नगर निगम की महापौर बैजंती देवी खेड़िया ने कहा कि कोरोना वायरस की महामारी को देखते हुए पूरे शहर में युद्ध स्तर पर सफाई की व्यवस्था की जा रही है. सड़कों पर और नालियों में ब्लीचिंग पाउडर और कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है.

ये छिड़काव काफी नहीं

फिलहाल, देखना होगा कि महापौर महामारी के इस दौर में क्या सख्त कदम उठाती हैं. एक तरफ जहां नगर निगम को कोरोना वायरस से भी लड़ना है. वहीं, स्वच्छता को लेकर भी पहल तेज करनी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details