बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: कन्हैया के समर्थन में AISF छात्रों का प्रदर्शन, फूंका पुतला - एआईएसएफ के जिला सचिव शरद कुमार सिंह

सीपीआई नेता कन्हैया कुमार पर देशद्रोह के मुकदमे के बाद एआईएसएफ से जुड़े छात्रों ने केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है. उन्होंने प्रतिरोध मार्च निकालकर जमकर नारेबाजी की.

कन्हैया के समर्थन में AISF छात्रों का प्रदर्शन
कन्हैया के समर्थन में AISF छात्रों का प्रदर्शन

By

Published : Mar 2, 2020, 10:18 PM IST

दरभंगा:जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष और सीपीआई नेता कन्हैया कुमार समेत सात छात्रों के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया. जिसके विरोध में एआईएसएफ से जुड़े छात्रों ने जिले के इनकम टैक्स चौराहा पर विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान छात्रों ने केंद्र और दिल्ली सरकार का पुतला भी फूंका.

पोस्टर पर लिखे कन्हैया समर्थित स्लोगन

एआईएसएफ के जिला सचिव शरद कुमार सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार कन्हैया को बार-बार षड्यंत्र का शिकार बना रही है. कन्हैया समेत सात छात्रों पर देशद्रोह का मुकदमा इसी षड्यंत्र का परिणाम है. उन्होंने कहा कि इस मामले में दिल्ली की केजरीवाल सरकार का संघी चेहरा भी सामने आ गया है. केजरीवाल सरकार के खिलाफ भी देश भर के युवा आंदोलन शुरू करेंगे.

देखें पूरी रिपोर्ट

केजरीवाल सरकार ने दी अनुमति

बता दें कि कन्हैया पर जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष रहते कैंपस में देश विरोधी नारे लगाने का आरोप है. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में चार्जशीट दाखिल की थी. लेकिन, दिल्ली सरकार की अनुमति नहीं मिलने की वजह से कन्हैया और अन्य आरोपियों पर मुकदमा नहीं चल पा रहा था. हाल ही में दिल्ली सरकार ने कन्हैया व अन्य आरोपियों पर मुकदमा चलाने की अनुमति दे दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details