बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर-2 पर मिला बुजुर्ग का शव - Darbhanga Railway Police

मृतक के छोटे भाई जगरनाथ कुमार ने बताया कि उनके बड़े भाई 8 सितंबर को जब ट्रेन में बैठ गए थे, तो फोन पर उन्होंने इसकी सूचना दी थी, लेकिन बाद में उनका फोन बंद हो गया, जब वे दरभंगा नहीं पहुंचे तो इसकी सूचना मृतक के भाई ने मुंबई और दरभंगा रेल पुलिस में दर्ज कराई गई थी.

Darbhanga
दरभंगा स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 2 पर मिला बुजुर्ग का शव

By

Published : Sep 18, 2020, 7:34 AM IST

दरभंगा:8 सितंबर को मुंबई से दरभंगा के लिए ट्रेन से चले 60 साल के बुजुर्ग योगेंद्र कुमर का शव रहस्यमयी स्थिति में गुरुवार को दरभंगा स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या-2 पर मिला है. इसकी सूचना प्लेटफार्म पर काम कर रहे सफाई कर्मियों ने रेल पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया है.

बीते 8 सितंबर से था गायब
बता दें, मृतक बहादुरपुर थाना क्षेत्र के सिनुआर गोपाल गांव के रहने वाले थे और परिजनों ने उनकी गुमशुदगी की सूचना मुंबई और दरभंगा रेल पुलिस में दर्ज कराई थी. वहीं, मृतक के छोटे भाई जगरनाथ कुमर ने बताया कि उनके बड़े भाई 8 सितंबर को जब ट्रेन में बैठ गए थे, तो फोन पर उन्होंने इसकी सूचना दी थी, लेकिन बाद में उनका फोन बंद हो गया, जब वे दरभंगा नहीं पहुंचे तो इसकी सूचना मृतक के भाई ने मुंबई और दरभंगा रेल पुलिस में दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद मुंबई रेल पुलिस ने वहां जांच-पड़ताल भी की थी, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल पाया था.

आधार कार्ड से हुई मृतक की शिनाख्त
वहीं, मृतक के आधार कार्ड से पुलिस ने उनकी शिनाख्त की, जिसके बाद मृतक के छोटे भाई को पहचान के लिए बुलाया गया, जहां उन्होंने अपने भाई के शव की पहचाना कर ली है. वहीं, दरभंगा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म से शव उठाने वाले रेलवे के सफाई कर्मी शत्रुघ्न मल्लिक ने कहा कि 60 साल के बुजुर्ग का शव किसी ट्रेन से नहीं बल्कि प्लेटफार्म से बरामद किया गया है. बता दें कि दरभंगा रेल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details