दरभंगा: बिहार सरकार ने एलएनएमयू में सोलर प्लांट लगाने की मंजूरी दे दी है. बिहार रिन्यूअल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी की मदद से 50 केवीए का सोलर प्लांट लगाया जाएगा.और जल्द ही बिजली उत्पादन भी शुरू कर दिया जाएगा. सोलर प्लांट लगने से बिजली पर निर्भरता कम होगी और सौर ऊर्जा का ज्यादा से ज्यादा उपयोग किया जाएगा.
खर्च में आएगी कमी
विश्वविद्यालय अभियंता सोहन चौधरी ने बताया कि फिलहाल बिजली के ऊपर हर महीने करीब छह लाख रुपये भुगतान करने पड़ते हैं. सोलर प्लांट से जितनी बिजली बनेगी वह ग्रीड के माध्यम से बिजली विभाग को दे दिया जाएगा। जितनी बिजली विवि उपयोग करेगा उसमें से इसे घटा कर भुगतान किया जाएगा. इससे खर्च में कटौती होगी. इसके अलावा वि.वि. 50 केवीए का एक दूसरा प्लांट लगाने के बारे में भी सोच रहा है. जिससे सरप्लस बिजली उत्पादन के साथ ही राजस्व की भी प्राप्ति होगी.
ललित नारायण मिथिला वि.वि. पर्यावरण संरक्षण की ओर कदम
देश में ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए सोलर प्लांट को प्रोत्साहित किया जा रहा है. ये बीजली बचत करने के साथ-साथ पर्यावरण को भी कम नुकसान पहुंचाता है. ललित नारायण मिथिला विवि ने ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देकर अन्य संस्थाओं के लिए उदाहरण पेश किया है.