दरभंगा: प्रदेश के बड़े राजपरिवारों में से एक दरभंगा राजपरिवार ने कोरोना से लड़ने के लिए जिला प्रशासन को 125 पीपीई किट दिया. इसको लेकर वरीय एसपी बाबूराम ने कहा की महाराजा कामेश्वर सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट तरफ से जिला पुलिस को पीपीई किट उपलब्ध कराया गया है. ये किट हमारे पुलिस अधिकारी और कर्मियों के लिए काफी लाभकारी है.
कोरोना से लड़ने के लिए दरभंगा राज परिवार ने SSP को उपलब्ध कराया 125 PPE किट - महाराजा कामेश्वर सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट
कोरोना संक्रमण के इस घड़ी में राज परिवार ने पहले भी 9 लाख 50 हजार रूपये के दो एवीजी मशीन दरभंगा डीएमसीएच को दान किया था.
'पहले भी कर चुकें हैं दान'
बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमण के इस घड़ी में राज परिवार ने पहले भी 9 लाख 50 हजार रूपये के दो एवीजी मशीन दरभंगा डीएमसीएच को दान किया था. इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए राज परिवार ने पुलिस कर्मियों के हितों को ध्यान में रखते हुए एसएसपी बाबूराम को 1 लाख 25 हजार रुपये का 125 पीपीई किट और अन्य जरूरत के सामान को उपलब्ध करवाया. इस पहल के बाद वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम राज परिवार को धन्यवाद दिया. उन्होंने बताया कि राज परिवार की ओर से दान किए गए किट पुलिस के लिए काफी सहायक सिद्ध होने वाली है. किट मिलने के बाद पुलिस को संवेदनशील मामले की जांच करने में सहूलियत होगी.
सामाजिक सरोकार से जुड़ा रहा है राज परिवार
गौरतलब है कि दरभंगा राज परिवार को शैक्षणिक और उद्योगिक क्षेत्रों में किये गए योगदानों के लिए आज भी उन्हें याद किया जाता है. साल 1910 में कांग्रेस के 25वें अधिवेशन के लिए जब ब्रिटिश हुकूमत ने स्थल देने से मना कर दिया था. तो उस समय तत्कालीन महाराज ने इलाहाबाद में एक महल को खरीद कर कांग्रेस को दान कर दिया था. इतना ही नहीं भारत चीन-युद्ध के समय भी राज परिवार ने सरकार को 40 किलो सोना दान कर दिया था. इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए महाराजा कामेश्वर सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट इस संकट के समय भी बढ़-चढ़ कर अपना योगदान दे रही है.