बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा में शराब की बोतल के साथ फेसबुक लाइव मामला: शराब बेचने के आरोपी को SSP ने दी क्लीन चिट

दरभंगा में बीते दिनों एक युवक ने बहेड़ा थाना परिसर में फेसबुक लाइव आकर शराब की बोतल के साथ शिकायत करने पहुंचा था. इस दौरान पुलिस ने उसकी पिटाई कर दी थी. अब पुलिस ने मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने सबूत के अभाव में आरोपी को छोड़ दिया (Police Released Accused of Selling Liquor Due To Lack of Evidence) है. पढ़ें पूरी खबर..

दरभंगा में शराब की बोतल के साथ फेसबुक लाइव मामला
दरभंगा में शराब की बोतल के साथ फेसबुक लाइव मामला

By

Published : Apr 19, 2022, 2:22 PM IST

दरभंगा:बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) लागू है. दरभंगा जिले के बहेड़ा थाना परिसर में दो दिन पहले एक युवक के शराब की बोतल लेकर फेसबुक लाइव करते हुए शिकायत करने आया था. इस दौरान थाने की पुलिस ने युवक की पिटाई कर दी थी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस मामले में पुलिस दो दिनों तक मीडिया के सामने कुछ भी बोलने बचती रही. अब दो दिन बाद दरभंगा पुलिस कैमरे के सामने आई है.

ये भी पढे़ं-VIDEO: फेसबुक LIVE करते हुए शराब लेकर थाने पहुंच गया युवक, फिर पुलिसकर्मियों ने किया कुछ ऐसा

शराब के आरोपी को पुलिस ने छोड़ा: दरभंगा एसएसपी अवकाश कुमार ने घटना के संबंध में बताया कि शराब बेचने के आरोपी बहेड़ा थाना क्षेत्र के मोतीपुर गांव के गोविंद यादव को पुलिस हिरासत से छोड़ दिया गया है. उन्होंने कहा कि गोविंद के खिलाफ शराब बेचने का कोई सबूत नहीं मिला. एसएसपी ने बताया कि घटना की जांच बिरौल एसडीपीओ से कराई गई थी. हालांकि उन्होंने यह बात स्वीकार किया कि गोविंद के घर पर इसके पहले भी जिले से लेकर राज्य स्तर की टीमें कई बार छापेमारी कर चुकी है.

एसएसपी ने युवक की पिटाई से किया इंकार: एसएसपी ने शराब की बोतल के साथ थाने पर फेसबुक लाइव करने वाले युवक अमरजीत उर्फ अमर क्रांति की पुलिस द्वारा पिटाई किए जाने के आरोप से इनकार किया. उन्होंने कहा कि युवक एक बार पहले भी थाने पर हंगामा करके गया था. उसके 10 मिनट बाद वह शराब की बोतल के साथ दोबारा थाने पहुंचा और फेसबुक लाइव करने लगा. उसे हंगामा करने से रोकने के लिए पुलिस ने उस पर थोड़ा बल प्रयोग किया. एसएसपी ने बताया कि अमरजीत का आरोप है कि उसने शराब गोविंद से खरीदी थी, तो इसकी भी जांच की जा रही है. अगर मामला सही पाया गया तो कार्रवाई होगी.

दो दिन पूर्व युवक ने की थी फेसबुक लाइव: बता दें कि दो दिन पहले बहेड़ा थाना पहुंच कर अमरजीत उर्फ अमर क्रांति नामक युवक ने शराब की बोतल के साथ फेसबुक लाइव किया था. उसका आरोप था कि वह पिछले डेढ़ साल से थाने पर शिकायत लेकर आ रहा है कि मोतीपुर गांव में गोविंद यादव नामक व्यक्ति शराब बेचता है. इसमें गांव का चौकीदार भी संलिप्त है. इसके बावजूद पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है. पुलिस ने फेसबुक लाइव करते अमरजीत की पिटाई कर दी थी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया था.

ये भी पढ़ें-VIRAL VIDEO: पटना में शराब तस्करों ने हद कर दी.. अब कचरे में रखकर बेच रहे हैं पाउच

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details