बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: नगर निगम बनाएगा कूड़े से खाद, सस्ते दाम पर खरीद सकेंगे लोग - नगर निगम प्रशासन

दरभंगा नगर निगम ने कूड़े के निबटारे के लिए इससे खाद बनाने के लिए वर्क आर्डर निकाल दिया है. जल्द ही इस दिशा में आगे का कार्य होगा.

दरभंगा

By

Published : May 31, 2019, 8:24 AM IST

दरभंगा:आम तौर पर कूड़े-कचरे के निबटारे में नगर निगम को बड़ी समस्या होती है. लेकिन अब दरभंगा नगर निगम ने ना सिर्फ इससे निबटने बल्कि कूड़े से लाभ लेने की नई तरकीब निकाल ली है. नगर निगम अब कूड़े से कंपोस्ट बनाकर उसे बेचने जा रहा है. इसके लिये वर्क आर्डर भी निकाल दिया गया है.

कूड़े का ढेर

नगर निगम के आयुक्त श्याम किशोर ने बताया कि नगर निगम एक लाख 20 हजार कूड़ेदान खरीदने जा रहा है. शहर के हर मोहल्ले में दो कूड़ेदान लगाए जाएंगे. एक में गीला जबकि दूसरे में सूखा कचरा डालना होगा. उन्होंने कहा कि शहर के जीएनगंज और नगर निगम परिसर समेत कई स्थानों पर इस कूड़े से कंपोस्ट बनाने के संयंत्र लगाए जाएंगे. संयंत्र लगते ही नगर निगम खाद बनाएगा. इस खाद की बिक्री के लिये शहर में दुकानें खोली जाएंगी.

जानकारी देते नगर आयुक्त

किफायती दाम में मिली खाद
नगर निगम आयुक्त ने बताया कि निर्मित खाद को किफायती दाम पर बेचा जाएगा. खाद से लोग बागवानी या सब्जी की आर्गेनिक खेती कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि जल्द इसे शुरू कर दिया जाएगा. बता दें कि दरभंगा शहर के कई इलाकों में गंदगी बड़ी समस्या है. यहां सड़क पर और मोहल्लों में गंदगी पसरी हुई दिखती है. अगर कूड़े से कंपोस्ट बनाने की नगर निगम की यह योजना सफल होती है, तो इससे लोगों को बहुत फायदा होगा. साथ ही यह बिहार के दूसरे नगर निकायों के लिये भी उदाहरण बनेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details