दरभंगा:जिले के भाजपा सांसद गोपालजी ठाकुर ने लद्दाख के गलवान घाटी में शहीद वीर जवानों को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि विस्तारवादी चीन के द्वारा एलएसी पर किया गया हरकत भारत-चीन के बीच वर्ष 2008 के संधि का उल्लंघन है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कड़े शब्दों में कहा है कि हमारे जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. हमारे लिए भारत की अखंडता और संप्रभुता सर्वोच्च है और इसकी रक्षा करने से हमें कोई भी रोक नहीं सकता. भारत शांति चाहता है लेकिन भारत उकसाने पर हर हाल में यथोचित जवाब देने में सक्षम है.
वीर सपूतों के बलिदान को कभी नहीं भुला पायेगा देश
भाजपा सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि देशवासियों को नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व पूरा भरोसा है. प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में चीन को सभी मोर्चो पर भारत करारा जवाब देगा और उनके नीयत और विध्वंशक नीति को विश्व के समक्ष प्रस्तुत करेगा. उन्होंने कहा कि चीन की सरकारी मिडिया ग्लोबल टाइम्स ने भारतवासियों के आक्रोश से भयभीत होकर भारत सरकार से चीन अभियान को बंद करने की अपील शुरू कर दी है. वहीं उन्होंने कहा कि मां भारती की सेवा करते हुए अपना जीवन न्यौछावर करने वाले अमर सपूतों के बलिदान को देश कभी नहीं भुला पायेगा.
शहीद परिवारों के साथ भाजपा परिवार चट्टान की तरह रहेगी खड़ी
सांसद ने कहा कि सीमा विवाद में चीनी सैनिकों के साथ हुए झड़प में 20 भारतीय सैनिक शहीद हुए हैं, जिसका करारा जवाब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय सैनिक द्वारा दिया जाएगा. वहीं उन्होंने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि आज पूरा राष्ट्र अपने जांबाज सपूतों के खोने पर शोकाकुल है. भारतीय जनता पार्टी उन शहीद परिवारों के साथ चट्टान की तरह खड़ी है. नरेंद्र मोदी की सरकार उनके बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देगी. इस बलिदान का सुनिश्चित रूप से करारा जवाब दिया जाएगा.