बिहार

bihar

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री से मिले दरभंगा सांसद गोपाल जी ठाकुर, रखे मिथिलांचल में पर्यटन को लेकर कई प्रस्ताव - darbhanga mp gopal ji thakur

दिल्ली में केंद्रीय मंत्री से मिलकर वापस लौटे दरभंगा सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि उनका प्रयास है कि मिथिला की संस्कृति को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पहचान मिल सके. लोग पर्यटन के माध्यम से मिथिला को जानें. पढे़ं पूरी खबर...

बिहार की ताजा खबर
बिहार की ताजा खबर

By

Published : Jan 6, 2021, 7:38 PM IST

दरभंगा:भाजपा के स्थानीय सांसद गोपाल जी ठाकुर ने दिल्ली में केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रहलाद सिंह पटेल से मुलाकात की. गोपाल जी ठाकुर ने उनसे जगत जननी माता जानकी एवं कवि कोकिल महाकवि विद्यापति जी के जन्मस्थली मिथिला क्षेत्र के पुनौरा धाम, सीतामढ़ी एवं बिस्फी, मधुबनी को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का आग्रह किया. उन्होंने केंद्रीय मंत्री से पुनौरा धाम में भव्य एवं दिव्य मंदिर बनाने की मांग की. इस अवसर पर सांसद गोपाल जी ठाकुर के साथ सीतामढ़ी के विधायक उपस्थित रहे.

सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि केंद्रीय मंत्री से दरभंगा स्थित मां श्यामा माई मंदिर सहित मिथिला क्षेत्र प्रमुख धार्मिक स्थलों को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का आग्रह किया है. साथ ही उन्होंने राजकिला, दरभंगा सहित दरभंगा एवं मिथिला क्षेत्र के अन्य ऐतिहासिक स्थलों के जीर्णोद्धार करने का भी मंत्री से आग्रह किया, ताकि ऐतिहासिक धरोहरों का संरक्षण हो सके. सांसद ने कहा कि सभी मांगों पर केंद्रीय मंत्री ने सकारात्मक संदेश देते हुए आश्वस्त किया है कि इस पर काम किया जाएगा.

केंद्रीय मंत्री से प्रस्ताव रखते सांसद

'मिथिला की संस्कृति को जानेंगे लोग'
सांसद ने कहा कि दरभंगा सहित समस्त मिथिला क्षेत्र में पर्यटन की आपार संभावनाएं हैं. प्रमुख और महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों, ऐतिहासिक धरोहरों एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थानों को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाना अति आवश्यक है, ताकि रोजगार के असीम अवसर उपलब्ध हो सके. उन्होंने कहा कि पर्यटन एक ऐसा माध्यम है, जिसके तहत महत्वपूर्ण एवं ऐतिहासिक धार्मिक स्थलों एवं स्थानों को विकसित करने पर काफी संख्या में रोजगार का सृजन होगा. इससे मिथिलावासी आत्मनिर्भर बनेंगे और मिथिला की पहचान राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details