बिहार

bihar

ETV Bharat / state

क्वारंटीन सेंटर्स में प्रशासन अलर्ट, प्रवासियों को बुनियादी सुविधाएं कराई गई मुहैया

लॉकडाउन बिहार लौट रहे प्रवासियों के लिए सारी तैयारी पूरी कर लगी गई है. बाहर से आने वाले लोगों को क्वारंटीन कर सभी बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है.

darbhanga
darbhanga

By

Published : May 3, 2020, 8:42 AM IST

दरभंगा: कोरोना महामारी के रोकथाम के लिए देशभर मे लागू लॉकडाउन अवधि में राज्य के बाहर से जिला में अब आ रहे लोगों को प्रखंड मुख्यालय में क्वारंटीन किया जा रहा है. प्रखंड क्वारंटीन केन्द्रों में सभी बुनियादी सुविधाएं बहाल कर दी गई हैं. सभी कमरों में आवासन के लिए बिजली और पंखे लगाए गए हैं. साथ ही सभी लोंगो के लिए अलग-अलग गद्दे, चादर, मच्छरदानी आदि की व्यवस्था की गई है. वहीं, बैठक में जिलाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों को इन केंद्रों का नियमित विजिट कर वहां अच्छी व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया है.

पहचान के लिए लगाए गए बैनर

मनोरंजन के लिए लगाए गए है टेलीविजन
जिलाधिकारी ने बताया कि सरकारी स्तर पर सभी अवासितों को तीनों टाइम नाश्ता-खाना भी दिया जा रहा है. वहीं उनके मनोरंजन के लिए रंगीन टी.वी भी लगाया गया है. उन्होंने आगे कहा कि इसके साथ ही सभी लोगों को अलग-अलग दैनिक उपयोग की सामग्री ( डिगनिटरी किट्स ) उपलब्ध कराया जा रहा है. डीएम त्यागराजन ने कहा कि आपदा प्रभारी दरभंगा पुष्पेश कुमार की ओर से बताया गया कि आज की तिथि में सभी 18 प्रंखडों में कुल 25 क्वारंटीन केन्द्र क्रियाशील है. जिनमें 363 व्यक्ति क्वारंटीन किया जा रहा है.

क्वारंटी हुए लोग

CCTV कैमरे से रखी जा रही है नजर
बता दें कि जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन की ओर से इन सभी व्यक्तियों को डिगनिटरी किट्स उपलब्ध करा दिया गया है. किट्स में धोती, गंजी, गमछा, लूंगी, थाली, कटोरा, ग्लास, साबुन कपड़ा सहित कई बुनियादी सुविधाएं शामिल हैं. उन्होंने कहा कि सभी क्वारंटीन सेंटर पर पुलिस बलों की तैनाती के साथ ही सीसीटीवी कैमरे इनस्टॉल किए गए हैं. साथ ही पहचान के लिए मेन गेट पर बड़ा बैनर लगाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details