बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: सीटी स्कैन की दरें निर्धारित, अधिक पैसे वसूलने पर होगी कार्रवाई - सीटी स्कैन जांच की कीमत

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच सीटी स्कैन जांच करवाने को लेकर मारामारी मची हुई है. वहीं इस जांच के नाम पर संचालकों के द्वारा मरीजों से मनमानी राशि वसूलने की शिकायतें मिलने के बाद रोग नियंत्रण विभाग, बिहार सरकार ने सीटी स्कैन की दर निर्धारित कर दी है. पढ़िए रिपोर्ट..

सीटी स्कैन मशीन
सीटी स्कैन मशीन

By

Published : May 9, 2021, 3:30 PM IST

दरभंगाःकोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच सीटी स्कैन सहित अन्य जरूरी सेवाओं के नाम पर संचालकों के द्वारा मरीजों और उनके परिजनों से मोटी रकम की वसूली की जा रही है. इसकी शिकायत के बाद रोग नियंत्रण विभाग, बिहार सरकार ने HRCT स्कैन की दर तय कर दी है. पीपीई किट सेवा के साथ इस सेवा के लिए मरीजों को अब सिर्फ 25 सौ से 3 हजार रूपये देने होंगे.

इसे भी पढ़ेंः बिहार में हद से ज्यादा ऑक्सीजन सिलेंडर? गर्दनीबाग अस्पताल के कूड़े में फेंका पड़ा है ब्रांड न्यू 36 सिलेंडर

HRCT के लिए 3 हजार तक राशि देय
निदेशक प्रमुख (रोग नियंत्रण), स्वास्थ्य सेवाएं, बिहार द्वारा आदेश निर्गत करते हुए कहा है कि वैश्विक महामारी कोविड-19 की जांच HRCT Thorax (High Resolution CT Scan) पद्धति से सी.टी. स्कैन करने के लिए निम्न प्रकार अधिकतम शुल्क निर्धारित किया है. इसके अनुसार सिंगल स्लाइस सीटी मशीन से सीटी स्कैन के लिए अधिकतम 2500 रुपये एवं मल्टी स्लाइस सीटी मशीन से सीटी स्कैन के लिए अधिकतम 3,000 रुपये निर्धारित किया गया है.

सीटी स्कैन की निर्धारित दरों के लिए जारी पत्र

इसे भी पढ़ेंः केंद्र सरकार का वैक्सीन बजट ₹35 हजार करोड़, खर्च मात्र ₹4,744 करोड़

अधिक राशि वसूलने पर होगी कार्रवाई
जारी निर्देश को लेकर जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन ने सभी सीटी स्कैन संचालकों को पत्र जारी कर दिया है. जिसमें निर्धारित शुल्क सहित जीएसटी, पीपीई किट और सेनेटाईजेशन के भी शुल्क जुड़े हुए हैं. जिलाधिकारी ने साफ कर दिया है कि निजी जांच केन्द्रों पर भी निर्धारित शुल्क पर ही मरीजों की जांच की जाएगी. वहीं इस प्रावधान का उल्लंघन करने पर बिहार एपिडेमिक डिजीज, कोविड-19 रेगुलेशन एक्ट-2021 के तहत कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details