बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा : मजदूरों को घर तक पहुंचाने के लिए ACTION में जिला प्रशासन - दरभंगा जिला प्रशासन

डीटीओ ने बताया कि बाहर से आने वाले सभी मजदूरों को सीमा से सीधे दरभंगा लाया जा रहा है. उसके बाद उन्हें संबंधित ब्लॉक के सीएचसी में जांच के लिए ले जाया जाएगा.

बीएसआरटीसी
बीएसआरटीसी

By

Published : Mar 30, 2020, 11:42 AM IST

दरभंगा : कोरोना वायरस की वजह से जारी लॉकडाउन में बिहार सरकार दूसरे राज्यों से पैदल चल कर आने वाले मजदूरों को सुरक्षित उनके घर पहुंचाने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास कर रही है. राज्य से लगी सीमाओं से उन्हें बसों में बैठा कर लाया जा रहा है. इसी के तहत दरभंगा जिला प्रशासन ने भी इंतजाम किए हैं. पूर्णिया से लाए जा रहे ऐसे ही कुछ मजदूरों को रिसीव करने के लिए दरभंगा डीटीओ राजेश कुमार सोमवार अहले सुबह बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के कादिराबाद डीपो पहुंचे.

'मजदूरों को आइसोलेशन सेंटर में रखा जाएगा'
डीटीओ ने बताया कि बाहर से आने वाले सभी मजदूरों को सीमा से सीधे दरभंगा लाया जा रहा है. उसके बाद उन्हें संबंधित ब्लॉक के सीएचसी में जांच के लिए ले जाया जाएगा. वहां से उन्हें उनके गांव में बने आइसोलेशन सेंटर में रखा जाएगा. इसके लिए उन्होंने परिवहन निगम के डीपो सुपरइंटेंडेंट से बात की है. उन्होंने कहा कि फिलहाल चार बसें दी गई है.

देखें पूरी रिपोर्ट

सुरक्षित घर पहुंचाने का प्रयास जारी
बता दें कि लॉक डाउन की वजह से बिहार से बाहर रहने वाले हजारों मजदूर पैदल या रिक्शे-ठेले से अपने घरों के लिए निकल पड़े हैं. उन्हें भूखे-प्यासे लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है. इसको लेकर राज्य सरकार की काफी आलोचना हो रही थी. इसी को देखते हुए सरकार ने मजदूरों को सुरक्षित उनके घर पहुंचाने का प्रयास शुरू किया है.

बीएसआरटीसी बस

ABOUT THE AUTHOR

...view details