बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राज्य में मनरेगा मजदूरों को सर्वधिक रोजगार देने वाला पहला जिला बना दरभंगा - bihar news update

मनरेगा के अंतर्गत इस साल दरभंगा जिला द्वारा राज्य में अकुशल मजदूरों को सबसे ज्यादा रोजगार उपलब्ध कराया गया. जिन मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराया गया उनमें 60% महिलाएं थी. वहीं जिला स्तर पर जिला निगरानी और अनुश्रवण के लिए कोषांग का भी गठन भी किया गया.

दरभंगा
दरभंगा

By

Published : Jun 4, 2021, 3:11 PM IST

दरभंगा: कोरोना महामारी के विषम परिस्थिति मेंमनरेगा (mgnrega) के अंतर्गत इस साल दरभंगा (Darbhanga) जिला द्वारा राज्य में अकुशल मजदूरों को सबसे ज्यादा रोजगार उपलब्ध कराया गया है. इस बात की जानकारी देते हुए उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया ने कहा कि 27 मई 2021 को 97,506 मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराया गया था.

ये भी पढ़ें :मनरेगा के लिए 19 अरब रुपये विमुक्त, 2021-22 में अब तक बने 1 लाख 296 नये जॉब कार्ड- श्रवण कुमार

60 प्रतिशत महिलाओं को मिला काम
जिन मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराया गया उनमें 60% महिलाएं थी. प्रत्येक ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), जल संरक्षण, बाढ़ नियंत्रण, जल जीवन हरियाली अभियान और ग्राम पंचायतों द्वारा चलाए जाने वाले अन्य योजनाओं में प्रतिदिन 300 मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने. इसके साथ ही जिला स्तर पर ग्राम पंचायत वार इसकी निगरान और अनुश्रवण करने की रणनीति बनाई गई है.

कोषांग का किया गया है गठन
इसके साथ ही उप विकास आयुक्त के स्तर पर प्रतिदिन ग्राम पंचायत वार मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने ,कार्य की प्रगति और ससमय मजदूरी का भुगतान करने की समीक्षा की गई. 50 सबसे कम प्रगति वाले ग्राम पंचायत के पंचायत रोजगार सेवक, कनीय अभियंता और प्रोग्राम पदाधिकारी को चिन्हित किया गया. इसकी निगरानी और अनुश्रवण के लिए जिला स्तर पर जिला निगरानी और अनुश्रवण के लिए कोषांग का भी गठन किया गया.

8,265 व्यक्तियों को नया जॉब कार्ड कराया गया उपलब्ध
उप विकास आयुक्त द्वारा बताया गया कि माह अप्रैल-मई 2021 में 5,851 घरों को चिन्हित किया गया. जिसमें 8,265 व्यक्तियों को नया जॉब कार्ड उपलब्ध कराया गया. इसके साथ ही 2,079 व्यक्तियों को नया जॉब कार्ड से जोड़ा गया और 764 व्यक्तियों का पूर्व से निर्गत जॉब कार्ड में जोड़ा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details