बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा-अजमेर स्पेशल ट्रेन शुरू, 8 साल इंतजार के बाद मिथिलांचल के लोगों का सपना हुआ पूरा - Samastipur DRM Alok Agarwal

दरभंगा-अजमेर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (Darbhanga Ajmer Express Train) दरभंगा स्टेशन से रवाना होते ही मिथलांचल के लोगों की बड़ी मांग 8 साल बाद पूरा हो गयी. इस ट्रेन की शुरुआत होने साथ ही आगरा, मथुरा, जयपुर, कोटा, अजमेर शरीफ सहित कई जगह जाने वालों का सफर अब आसान हो गया. वहीं स्पेशल ट्रेन को नियमित करने की मांग भी इस मौके पर उठी. पढ़ें पूरी खबर..

दरभंगा
दरभंगा

By

Published : Jul 20, 2022, 5:17 PM IST

दरभंगाः 2014 के बजट में घोषित दरभंगा-अजमेर स्पेशल ट्रेन के परिचालन की शुरुआत (Darbhanga Ajmer Special Train Service Started) बुधवार को दरभंगा से हो गई. इसी के साथ मिथिलांचल के लोगों का 8 साल पुराना सपना साकार हो गया. दरभंगा स्टेशन पर समस्तीपुर डीआरएम आलोक अग्रवाल ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान दरभंगा सांसद गोपालजी ठाकुर दिल्ली से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहे. इस ट्रेन के चलने से इलाके के लोगों में काफी खुशी है.

पढ़ें-87 साल बाद कोसी से मिथिलांचल के लिए दौड़ी ट्रेन, बांग्लादेश से भी सीधे व्यापार का खुला रास्ता

"यह दरभंगा और मिथिला के लिए खुशी का दिन है. इससे एक तरफ मुस्लिम धर्मावलंबी अजमेर शरीफ जा सकेंगे तो दूसरी तरफ हिंदू धर्मावलंबी श्रीकृष्ण जन्मभूमि मथुरा जा सकेंगे. रेल मंत्री से हमारी मांग है कि जल्द इस ट्रेन को स्पेशल से नियमित किया जाए."-गोपालजी ठाकुर, दरभंगा सांसद

"फिलहाल यह ट्रेन स्पेशल के रूप में चार फेरों के लिए चलाई जा रही है. यह ट्रेन दरभंगा से सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल और नरकटियागंज होते हुए आगरा, मथुरा और अजमेर के लिए चलाई जा रही है. इस रूट पर ऐसी कोई ट्रेन नहीं थी. इससे इस इलाके के लोगों को काफी फायदा होगा. अगर यह ट्रेन सफल रही तो इसे रेगुलर किया जाएगा."-आलोक अग्रवाल, डीआरएम, समस्तीपुर

आगरा और मथुरा के रास्ते चलेगी स्पेशल ट्रेनःदरभंगा अजमेर स्पेशल ट्रेन सीतामढ़ी और नरकटियागंज के रास्ते आगरा, मथुरा और जयपुर होते हुए अजमेर तक जाएगी. इससे एक तरफ अजमेर शरीफ दरगाह पर जाने वाले मुस्लिम श्रद्धालुओं को सुविधा होगी तो दूसरी तरफ श्रीकृष्ण जन्मभूमि मथुरा जानेवाले हिंदू श्रद्धालुओं को भी सहूलियत होगी. वहीं कोटा और जयपुर में पढ़नेवाले छात्र भी इससे लाभान्वित होंगे. फिलहाल यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन चलेगी. इस ट्रेन से मथुरा जा रहे मधुबनी निवासी यात्री बाबा रामदास ने बताया कि पहले मथुरा जाने के लिए पहले मुजफ्फरपुर या फिर गोरखपुर जाना पड़ता था. कई बार ट्रेन बदलने से परेशानी होती थी. अब सीधी ट्रेन की सुविधा मिल जाने से सीधे भगवान कृष्ण के दरबार में पहुंच जाएंगे. इससे बहुत सुविधा हो गई है.

पढ़ें-हवाई सेवा: मिथिलांचल के लिए मील का पत्थर बना 2020, 58 साल बाद यात्री उड़ानों की शुरूआत

पढ़ें-'मिरेकल नट' सिंघाड़े की उपज से किसानों की दोगुनी कमाई का रास्ता साफ

ABOUT THE AUTHOR

...view details