दरभंगाःवैश्विक कोरोना महामारी से प्रभावित हुए राज्य के सभी व्यक्तियों को जरूरी सुविधाएं पहुंचाई जा रही है. कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए सरकार की तरफ से सारे इंतजाम किए गये हैं. जिला प्रशासन की तरफ से इस दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं.
पेंशनधारियों को तीन माह का अग्रिम भुगतान
जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन ने कहा कि लॉक डाउन में सभी लोग अपने-अपने घरों रह कर सोशल डिस्टेसिंग नियम का पालन करें. डीएम ने बताया कि दूसरे राज्यों से लौटे अप्रवासी को क्वारंटाइन केन्द्र में रख कर क्वारंटाइन की जा रही है. इस आपदा की घड़ी में जिला प्रशासन पीड़ित व्यक्तियों को हर संभव सहायता पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है.
लोगों को कराया जा रहा भोजन राशन कार्डधारी को दिए जा रहे 1 हजार रुपये
डीएम ने कहा कि लॉक डाउन से गरीब लोगों के जीविका पर बुरा असर पड़ा है. इसलिए सभी राशन कार्डधारियों के खाते में एक-एक हजार रूपए भेजी जा रही है. जबकि सामाजिक सुरक्षा के तहत पेंशनधारियों को 3 माह का अग्रिम पेंशन भुगतान किया जा रहा है. जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन के मुताबिक कोरोना पीड़ित व्यक्तियों के इलाज की जवाबदेही राज्य सरकार की है. इसमें किसी भी प्रकार की कोताही नहीं होगी.
बाहर से आने वालों का हो रहा स्क्रीनिंग
10 मार्च के बाद कुल 11 हजार 226 व्यक्ति राज्य के बाहर तथा 287 लोग विदेश यात्रा कर लौटे हैं. विदेश से लौटने वाले सभी लोगों की स्क्रीनिंग पूरी हो गई है. 18 मार्च के बाद विदेश से लौटने वाले सभी व्यक्तियों की जांच कराई जा रही है. वहीं, दो दिनों में जिला में आए सभी लोगों को गांव के स्कूल भवन में क्वारंटाइन किया जा रहा है तथा उन सभी लोगों की डेली स्क्रीनिंग की जा रही है.