बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शाम के 7 बजते ही प्रशासन ने गाइडलाइन के तहत बंद कराई दुकानें - Shop closed in Darbhanga

कोविड-19 के संक्रमण को नई गाइडलाइन जारी की गयी है. जिसमें 7 बजे शाम से सभी दुकान एवं प्रतिष्ठान को बंद करने का निर्देश दिया गया है.

दरभंगा
दरभंगा

By

Published : Apr 10, 2021, 11:07 PM IST

दरभंगा: कोरोना को लेकर जारी नई गाइडलाइन में शाम के 7 बजे तक सभी दुकानों एवं प्रतिष्ठानों को बंद करने का निर्देश दिया गया है. सरकार के आदेश के आलोक में दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शाम के 7 बजते ही दुकानें बंद कराई गई.

यह भी पढ़ें: यादगार पल: कुछ खास है प्रिंस फिलिप के साथ दरभंगा महाराज की यह तस्वीर

पुलिस की कार्रवाई बाद बाजारों में पसरा सन्नाटा
सात बजे के बाद खुले दुकानदारों को फटकार लगाते हुए चेतावनी दी गयी कि अगर सरकार के गाइडलाइन का पालन नहीं किया तो प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. कई दुकानदार स्वयं अपना दुकान बंद करते दिखे.

देखें रिपोर्ट

वहीं, वरीय पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने कहा कि कोरोना के संक्रमण के रोकथाम के लिए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का शत प्रतिशत अनुपालन कराना अनिवार्य है. इसलिए लगातार मास्क चेकिंग चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सभी थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है कि सवारी गाड़ियों की भी चेकिंग की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details