बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: शातिर अपराधियों ने बिजली ठीक करने के बहाने मिस्त्री को बुलाकर मारी गोली - पीएमसीएच

बिजली मिस्त्री को 3 अपराधियों ने एनएच 57 पर दिनदहाड़े गोली मार दी. उसे गंभीर हालत में डीएमसीएच में भर्ती कराया गया. पुलिस हत्या के प्रयास के पीछे पुरानी रंजिश बता रही है.

घायल युवक

By

Published : Sep 26, 2019, 6:19 AM IST

दरभंगा: जिले के मब्बी ओपी क्षेत्र के शिवधारा के रहने वाले एक बिजली मिस्त्री को 3 अपराधियों ने एनएच 57 पर दिनदहाड़े गोली मार दी. उसे गंभीर हालत में डीएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया. उसकी हालत नाजुक है.

बिजली मिस्त्री कलाम का रिश्तेदार

घायल युवक का नाम कलाम बताया जा रहा है. कलाम मधुबनी के बाबूबरही के कलुआही गांव का रहने वाला है. वह दरभंगा में एक लॉज में रहकर पढ़ाई करता है. साथ ही बिजली मिस्त्री का काम भी करता है.

सिटी एसपी योगेंद्र कुमार

घटनास्थल से मिला सुराग
बिजली मिस्त्री कलाम के रिश्तेदार और घटना के प्रत्यक्षदर्शी दुलारे ने बताया कि एक बाइक पर सवार तीन लोग कलाम के लॉज में आए. उसे बिजली ठीक करने के लिए मब्बी पेट्रोल पंप के पास के किसी गांव में चलने को कहा. कलाम अपराधियों के साथ गया. जैसे ही वे मब्बी पुल के पास एनएच 57 पर पहुंचे अपराधियों ने उसपर गोलियां दागना शुरू कर दी. वारदात को अंजाम देकर सभी फरार हो गए. कलाम के रिश्तेदार ने बताया कि अपराधियों की बाइक का नंबर पता चल गया है. घटना की सूचना मब्बी ओपी पुलिस पहुंची और उसे डीएमसीएच में भर्ती कराया.

अपराधियों ने युवक को मार दी गोली

तफतीश में जुटी पुलिस
घटना के संबंध में सिटी एसपी योगेंद्र कुमार ने आशंका जताई है कि बिजली मिस्त्री की युवक से कोई पुरानी रंजिश रही होगी. इसलिए बिजली ठीक करने के बहाने उसे ले जाकर गोली मार दी गई. उन्होंने बताया कि घायल युवक का फर्दबयान लिया गया है. पुलिस हर तरफ से मामले की जांच कर रही है. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details