बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: वर्चस्व की लड़ाई में अपराधियों ने दिन दहाड़े की फायरिंग, जांच में जुटी पुलिस - दरभंगा में फायरिंग

दरभंगा में अपराधियों ने वर्चस्व की लड़ाई में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया. फायरिंग की आवाज सुन कर लोग इधर-उधर भागने लगे.

criminals firing in darbhanga
दरभंगा में फायरिंग

By

Published : Mar 21, 2020, 8:45 PM IST

दरभंगा: जिले में अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ रहा है. शनिवार को दिनदहाड़े नगर थाना क्षेत्र के व्यस्त बाजार मिर्जापुर चौक के पास वर्चस्व की लड़ाई में अपराधियों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया. इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है. फायरिंग कर भागते अपराधियों की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई है. पुलिस इसके आधार पर वारदात की जांच कर रही है.

सात युवक कर रहे थे झगड़ा
मिर्जापुर चौक पर तैनात ट्रैफिक पुलिस के जवान मिन्नत खान ने बताया कि वे अपनी ड्यूटी कर रहे थे. इसी दौरान पांच-सात युवकों को आपस में झगड़ा करते देखा. बाद में वे आपस में मारपीट करने लगे. उनमें से पांच युवक दो को खदेड़ने लगे. जिसके बाद भागते हुए युवकों ने चौक से थोड़ा आगे बढ़ कर फायरिंग कर दी. फायरिंग की आवाज सुन कर लोग इधर-उधर भागने लगे.

देखें ये रिपो्र्ट

ये भी पढ़ें:31 मार्च तक बंद रहेगा महावीर मंदिर, ऑनलाइन लाइव दर्शन पर भी रोक

जांच में जुटी पुलिस
ड्यूटी कर रहे एक मॉल के गार्ड राम सुंदर ने कहा कि उन्होंने देखा कि दो लड़के भागते हुए आ रहे हैं और चार-पांच लड़के उन्हें खदेड़ रहे थे. इसी दौरान उन्हें गोली चलने की आवाज सुनाई पड़ी. उसके बाद बाजार में अफरा-तफरी मच गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details