दरभंगा: बिहार के दरभंगा के यूनिवर्सिटी थाना क्षेत्र में नकली पिस्तौल के साथ दो बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये बदमाश नकली पिस्तौल का भय दिखा कर राह चलते लोगों से मोबाइल, रुपया और अन्य सामान लूट लेते थे. माना जा रहा है कि इनका भी एक गैंग है, जो जगह-जगह घूमता रहता है और मौका मिलते ही नकली पिस्तौल का भय दिखाकर लूटपाट की घटना को अंजाम देता है. इसी गैंग के दो सदस्य सोमवार को बाघ मोड़ के निकट नकली पिस्तौल का भय दिखा टेम्पो चालक को लूटने का प्रयास कर रहे थे. महज यह संयोग था कि मौके पर पुलिस पहुंच गई और दो बदमाश को गिरफ्तार कर लिया.
पढ़ें-स्कूल लूटने आए एलियन, पिस्तौल लहराते उड़ाए फीस के तीन लाख, CCTV में वारदात कैद
तीन बदमाश फरार: दोनों बदमाश की पहचान बेला शंकर दुर्गा मंदिर निवासी दिनेश यादव के पुत्र लक्की कुमार यादव और राम अवतार मंडल के पुत्र लड्डू कुमार मंडल के रुप में हुई. गिरफ्तार हुए लक्की कुमार यादव के कमर से पुलिस ने एक प्लास्टिक के नकली पिस्तौल को बरामद किया. दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह साढ़े आठ बजे के करीब बाघ मोड़ के पास पांच की संख्या में बदमाशों ने एक टेम्पो चालक को घेर कर लूट की कोशिश करने लगे. इसी बीच गस्त लगाते हुए एएसआई सौदागर पासवान वहां पहुंचे तो बदमाश भागने लगे लेकिन पुलिस ने दो बदमाशों को पकड़ लिया और तीन फरार हो गए.