बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Firing In Darbhanga : नवरात्रि के पहले दिन मंदिर के पास गोलीबारी, 3 लोग जख्मी.. एक बदमाश गिरफ्तार - ईटीवी भारत न्यूज

बिहार के दरभंगा में नवरात्रि के पहले दिन ही एक दुर्गा मंदिर के पास दो पक्षों में झड़प के दौरान गोलीबारी हो गई. इस घटना में तीन लोग गोली लगने से घायल (Three people injured in firing) हो गए हैं. वहीं स्थानीय लोगों ने गोली चलाने वाले एक बदमाश को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है. घटनास्थल पर स्थिति तनावपूर्ण है. इसलिए पुलिस वहां कैंप कर रही है. पढ़ें पूरी खबर..

दरभंगा में गोलीबारी
दरभंगा में गोलीबारी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 15, 2023, 6:40 PM IST

दरभंगा में गोलीबारी

दरभंगा : बिहार के दरभंगा में इन दिनों अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है. आये दिन अपराधी लूट, चोरी, छिनतई तथा गोलीबारी की घटना को अंजाम देते हैं, लेकिन पुलिस इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाने पर पूरी तरह से विफल साबित हो रही है. ताजा मामला विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के कैदराबाद मुहल्ला स्थित दुर्गा मंदिर के पास की है. यहां आपसी वर्चस्व में हुई गोलीबारी में तीन लोग घायल हो गए हैं.

ये भी पढ़ें : Darbhanga News: मंदिर में बैठे युवक को अज्ञात अपराधियों ने मारी गोली, DMCH में भर्ती

गोली लगने से तीन लोग घायल : तीनों घायल को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. वही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दो बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है तथा मौके से चार मोटरसाइकिल को भी जब्त की है. घायलों में एक विश्वविद्यालय थाना के सुंदरपुर निवासी महावीर ठाकुर के पुत्र नवल ठाकुर को डीएमसीएच में इलाज के लिए भेजा गया है. वहीं कैदराबाद निवासी दो घायल छोटू यादव और तरुण पासवान का इलाज दरभंगा के निजी अस्पताल में चल रहा है.

गोली चलाने वाला एक बदमाश धराया : उधर, घटना को अंजाम देकर भाग रहे एक बदमाश की स्थानीय लोगों ने पकड़कर जमकर धुनाई कर दी. इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे आनन-फानन में पुलिस ने इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया है. घटना की सूचना मिलते ही दरभंगा के वरीय पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए हैं. स्थानीय लोगों की माने तो 8 की संख्या में बदमाश मौके पर घटना को अंजाम देने पहुंचे थे.

कई थानों की पुलिस कर रही कैंप : घटना की सूचना मिलते ही मौके पर वरीय अधिकारी अपने दलबल के साथ पहुंचकर घटना की छानबीन में जुट गए. घटना स्थल के एक घर के पास पुलिस ने छापेमारी कर एक अन्य बदमाश को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं घायल छोटू यादव ने कहा कि जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त हम मंदिर में पूजा पर बैठे हुए थे. इस बीच कुछ लोग दौड़कर मंदिर पर आए और बोला की तरुण भैया के साथ कुछ लोग मारपीट कर रहे हैं.

"तरुण जी मंदिर संरक्षण परिषद के पदाधिकारी हैं. इसलिए हम लोग दौड़कर वहां पर गए, तो देखा कि वह बेहोशी की हालत में थे. हम लोगों ने जब इसका विरोध किया तो, बदमाशों ने हमलोगों के ऊपर फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान हमारे पांव में गोली लग गई."- छोटू यादव, घायल

माइकिंग कर लोगों से शांति बनाने की अपील :मौके पर कई थानों की पुलिस फोर्स पहुंच चुकी है. साथ ही माइकिंग कर लोगों को किसी भी प्रकार के अफवाह पर ध्यान नहीं देने और शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है. इधर गोली लगने से घायल सुदंरपुर के रहने वाले नवल कुमार ठाकुर ने बताया कि मेरी दुकान नाका नंबर दो के पास है. मां दुर्गा के मंदिर पर पूजा कर उसी गली से हम अपने घर लौट रहे थे. उसी दौरान दो लोगों के बीच झगड़ा हो रही था. हम झगड़ा समझ नहीं पाए और चलते रह गए. इस बीच फायरिंग की आवाज सुनाई दी और एक गोली मेरे पांव में लग गई.

"कैदराबाद में गोलीबारी की घटना हुई है. इसमें दो लोगों को गोली लगने की बात सामने आई है. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मामले को शांत किया है. गोली चलाने वाले बदमाश के साथ स्थानीय लोगों ने मारपीट की है. उसको इलाज के लिए डीएमसीएच भेजा गया है. वहीं जिन दो लोगों को गोली लगी है, फिलहाल दोनों खतरे से बाहर हैं. घटना के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है."-अवकाश कुमार, वरीय पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details