बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में सावधान रहिए, रात ही नहीं दिन में भी आपके घर में पड़ सकता है डाका, लाखों का माल हो जाएगा गायब - ईटीवी भारत बिहार

अगर आप बिहार में रहते हैं तो सावधान रहिए. आप तो यही सोचते होंगे कि रात के अंधेरे में चोरी की घटनाएं होती है. पर ऐसा नहीं है, दरभंगा में तो दिनदहाड़े डाका डाला गया और लाखों का माल गायब हो गया. पढ़ें पूरी खबर.

Darbhanga
Darbhanga

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 21, 2023, 10:59 PM IST

दरभंगा : बिहार के दरभंगा में चोरों ने दुस्साहसिक चोरी की घटना को अंजाम दिया है. लहेरियासराय थाना क्षेत्र के खाजासराय मुहल्ला स्थित सदर एसडीओ कोठी से चंद कदमों की दूरी पर दिनदहाड़े एक मकान में खिड़की का ग्रील तोड़कर चोरों ने 25 लाख रुपए से अधिक के सोने के जेवरात सहित 70 हजार रुपए नकद की चोरी की घटना को अंजाम दिया है.

दरभंगा में दिनदहाड़े चोरी : घटना की सूचना मिलते ही लहेरियासराय थाने की पुलिस बैंक कर्मचारी के घर पहुंच कर तहकीकात शुरू कर दी. दरअसल, चोरी की घटना तब हुई जब पंजाब नेशनल बैंक के कर्मी मनोज कुमार, शिक्षक पत्नी नंदनी कुमारी और उनके पुत्र सुबह 10 बजे घर से बैंक और स्कूल गए थे. जब 3 बजे उनका पुत्र घर वापस आया तो घर में आलमीरा खुला देख मामला समझ गया. उसने इस घटनाक्रम की जानकारी अपने माता-पिता को दी.

खिड़की का ग्रिल उखाड़कर घर में घुसे :बताया जाता है कि चोर ने घर के पीछे वाली खिड़की के ग्रिल को उखाड़ कर घर में घुसे. फिर ग्रिल को उसी अवस्था में लगा कर रूम के अंदर रखे आलमीरा को खोला. फिर उसमें रखे सामानों को जमीन पर फेंक कर सोने के जेवर निकालकर फरार हो गया.

''आलमारी के लॉकर से चार सोने का चेन, सोने के कान का 25 जोड़ा टॉप्स और झुमका, सोने की 10 अंगूठी, सोने का दो जोड़ा वाला चांदी का 10 सिक्का, मां का एक सोने का चेन, कान का झुमका और एक सोने का लॉकेट सहित 70 हजार रुपए नकद की चोरी हुई है.''- नंदनी कुमारी, मनोज कुमार की पत्नी

पुलिस ने तहकीकात की बात बताई :बता दें कि इससे पूर्व भी घरों में चोरी की घटना हुई थी. जहां-जहां चोरी की घटना घटी थी, चोर खिड़की का ग्रिल उखाड़कर घर में घुसता है और चोरी कर फरार हो जाता है. लेकिन अब तक किसी मामले का उद्भेदन नहीं हो पाया है. वही थानाध्यक्ष कुमार कीर्ति ने बताया कि, ''चोरी की घटना की सूचना प्राप्त हुई है. थाना के पुलिस पदाधिकारी तहकीकात कर रहे हैं.''

ये भी पढ़ें :

दरभंगा: चोरी के मामले में लापरवाही थानाध्यक्ष को पड़ी महंगी, SP ने किया निलंबित

दरभंगा: चोरी की नीयत से घर में घुसा युवक, गृहस्वामी ने रंगे हाथ पकड़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details