बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Loot in Darbhanga: फाइनेंस कंपनी की शाखा से ढाई लाख की लूट, तीन बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम

Loot in Darbhanga: दरभंगा जिले में अपराधियों का दुस्साहस काफी बढ़ा हुआ है. उस पर नकेल कसने में पुलिस पूरी तरह विफल साबित हो रही है. ताजा मामला बहेरी थाना क्षेत्र का है. तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर एक फाइनेंस कंपनी के कर्मी से लगभग ढाई लाख रुपये लूट लिये.

Loot in Darbhanga
Loot in Darbhanga

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 6, 2023, 10:04 PM IST

दरभंगा: बिहार के दरभंगा जिले के बहेरी थाना क्षेत्र में हथियार बंद अपराधियों ने एक बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है. एक फाइनेंस कंपनी की शाखा के कर्मी से तीन बदमाशों ने हथियार के बल पर करीब ढाई लाख रुपये लूट लिये. लूट की सूचना मिलने पर बेनीपुर के प्रभारी सीडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी इलाके में नाकाबंदी कर मामले की छानबीन में जुट गए हैं.

जांच करती पुलिस.

कैसे हुई लूटः बहेड़ी बाजार स्थित पुरानी दुर्गा मंदिर के प्रांगण के निकट हरिश्चंद्र ठाकुर के मकान में माइक्रो फाइनेंस कंपनी की शाखा है. सोमवार की शाम तीन बदमाशों ने हथियार का भय दिखाकर फाइनेंस कंपनी के कर्मी से 2 लाख 47 हजार 340 रुपए लूट लिए. जिस वक्त यह घटना हुई उस वक्त शाखा के अकाउंटेंट सुमन चौधरी ग्राहकों से किश्त की राशि ले रहे थे. उसी दौरान दो बदमाशों ने उनके ऊपर पिस्टल तान दी और कैश लेकर चलते बने. उनका तीसरा साथी पहले से बाइक स्टार्ट कर रखा था. तीनों फरार हो गये.

पुलिस कर रही जांच: बहेड़ी थानाध्यक्ष वरुण कुमार गोस्वामी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी है. अपराधियों की धड़पकड़ के लिए छापामारी शुरू कर दी गयी है. उन्होंने बताया कि जल्द ही अपराधियों को पकड़ कर मामले का खुलासा कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि लूट की घटना की सूचना मिलने के बाद बेनीपुर के एसडीपीओ मनीष चन्द्र चौधरी ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जांच की है. आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है.

"बहेड़ी बाजार में फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से लूट की सूचना मिली. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी है. अपराधियों की धड़पकड़ के लिए छापामारी की जा रही है."- वरुण कुमार गोस्वामी, बहेड़ी थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details