बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Hooch Tragedy : परजिनों से मिलने पहुंचे हरि सहनी, कहा- 'शराब से मौत पर आनंद ले रही नीतीश सरकार' - दरभंगा में जहरीली शराब से तीन की मौत

दरभंगा में जहरीली शराब पीने से हुई मौत (Death due to poisonous liquor in Darbhanga) मामले में विधान परिषद नेता प्रतिपक्ष हरि सहनी परिजनों से मिलने पहुंचे. जहां मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि बिहार में शराबबंदी पूरी तरह है फेल है. हमारे मुख्यमंत्री सिर्फ शराबबंदी का ढोल पीटकर अपना पीठ थपथपाते हैं. कहा कि शराब से मौत पर नीतीश सरकार आनंद ले रही.

DEATH IN DARBHANG
परजिनों से मिलने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष हरि सहनी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 17, 2023, 5:54 PM IST

दरभंगा :बिहार में शराबबंदी लागू है. इसके बावजूद दरभंगा में जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत हो गई. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. ऐसे में मंगलवार को बिहार विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष हरि सहनी मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचे. जहां उन्होंने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया. वहीं, उन्होंने सरकार को भी जमकर घेरा.

इसे भी पढ़े- दरभंगा में जहरीली शराब से तीन की मौत, एक की स्थिति गंभीर.. परिवार बोले- '5 लोगों ने पी थी शराब'.. पुलिस का इनकार

नीतीश सरकार पर जमकर बरसे: उन्होंने कहा कि दरभंगा के हायाघाट में एक साथ पांच लोग शराब पीते हैं. फिर पांचो की हालत नाजुक हो जाती है, जिसमें से तीन की मौत भी हो जाती है. वहीं, कल रात डीएमसीएच में पुलिस के संरक्षण में शराब का मामला नहीं बताकर दो लोगों का संस्कार कर दिया जाता है. बाद में रिपोर्ट आती है. इससे स्पष्ट होता है कि सरकार पुलिस के सहयोग से गरीब की जान ले रही है.

''नीतीश कुमार और उनकी सरकार भी इन घटनाओं से लाभान्वित हो रही है. अगर ऐसा नहीं है तो बिहार में शराब बिकना बंद क्यों नहीं हो रहा है. कहीं ना कहीं इस मामले में सभी जानते हैं कि इसमें सरकार की संलिप्त है. इसमें कुछ उनके नेतागण का भी नाम आया. लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. ऐसे में शराब से मौत पर नीतीश सरकार आनंद ले रही है.''- हरि सहनी, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधान परिषद

दरभंगा में जहरीली शराब से तीन की मौत :परिजनों की मानें तो बीते रविवार दिन के करीब एक बजे लालटून सहनी (55 वर्षीय), अर्जुन दास (29 वर्षीय), संतोष कुमार दास (26 वर्षीय), भूखला सहनी (50 वर्षीय) सहित सभी लोगों ने एक साथ बैठकर देशी शराब पी थी. जिसके बाद सोमवार की सुबह से चार लोगों की तबियत बिगड़ने लगी.

5 लोगों ने पी थी जहरीली शराब :परिजनों ने बताया कि इसके बाद आनन-फानन में चारों पीड़ित को इलाज के लिए हायाघाट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जिसमे से संतोष कुमार दास और भूखला सहनी की सुबह 10 बजे मौत हो गई. वहीं लालटून सहनी का इलाज डीएमसीएच में और अर्जुन दास का इलाज समस्तीपुर में चल रहा था. मंगलवार सुबह लालटून सहनी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. जबकि अर्जुन दास का इलाज चल रहा है. वहीं एक और पीड़ित का इलाज समस्तीपुर में चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details