दरभंगा:सीपीआईएम ने जिले को बाढ़ क्षेत्र घोषित कर नई सूची के आधार पर सभी बाढ़ पीड़ितों को राहत देने समेत 16 सूत्री मांगों को लेकर समाहरणालय पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी पोलो मैदान से निकलकर लहेरियासराय बस-स्टैंड, लोहिया चौक होते हुए समाहरणालय पहुंचे. इस दौरान प्रदर्शनकारी दरभंगा जिले को बाढ़ क्षेत्र घोषित करने की मांग कर रहे थे.
दरभंगा: जिले को बाढ़ क्षेत्र घोषित करने की मांग को लेकर CPM का 'जनाक्रोश' प्रदर्शन - श्याम भारती
सीपीआईएम ने सम्पूर्ण जिले को बाढ़ क्षेत्र घोषित करने की मांग को लेकर समाहरणालय के पास प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जो बाढ़ पीड़ित राहत राशि से वंचित रह गए हैं, उन्हे नई सूची के आधार पर राहत राशि दी जाए.
जरुरतमंदों को अनाज देने की मांग
वहीं, सीपीआईएम के राज्य सचिव मंडल सदस्य ललन चौधरी ने कहा कि पार्टी के केंद्रीय कमिटी ने 20 से 26 अगस्त के बीच एक हफ्ते का देशव्यापी विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया था. गांव पंचायत ब्लॉक पर संघर्ष करते हुए बुधवार को समाहरणालय पर प्रदर्शन आयोजित किया गया. उन्होंने कहा कि करोना महामारी, लॉकडाउन और प्रलंयकारी बाढ़ के चलते आम लोग परेशान हैं. ऐसे हालात में सरकार की ओर से 7500 रुपये प्रति महीने अगले 6 महीने और 10 किलो प्रति व्यक्ति अनाज हर जरूरतमंद को दिया जाए.
लाभुकों को दिया जाए अनुदान
सीपीआईएम राज्य सचिव मंडल सदस्य श्याम भारती ने कहा कि संपूर्ण दरभंगा जिला बाढ़ से प्रभावित हैं. लेकिन जिला प्रशासन संपूर्ण जिले को बाढ़ क्षेत्र घोषित नहीं कर रहा है. पुरानी सूची के आधार पर बाढ़ राशि बाढ़ पीड़ितों को दी जा रही है. जिससे बड़ी संख्या में बाढ़ पीड़ित बाढ़ राहत राशि से वंचित रह जाएंगे. इसीलिए नई सूची के आधार पर बाढ़ राहत राशि दी जाए. उन्होंने कहा कि बाढ़ की तबाही से सैकड़ों एकड़ में लगी किसानों की फसल बर्बाद हो गई है. हजारों की संख्या में घर बाढ़ से ध्वस्त हुए हैं. उसका सर्वे कराकर वास्तविक लोगों को अनुदान दिया जाए.