दरभंगा:बिहार के दरभंगा जिले में चौथे चरण के पंचायत चुनाव (Panchayat Election) की मतगणना बाजार समिति मतगणना केंद्र पर आज सुबह आठ बजे से शुरू हो गयी है. मतगणना (Counting Of Votes) को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. थ्री लेयर की सुरक्षा व्यवस्था की गई है और हर आने-जाने वाले लोगों की सघन जांच की जा रही है. यहां दो प्रखंड मनीगाछी और तारडीह की मतगणना हो रही है.
ये भी पढ़ें:मतगणना की सभी तैयारी पूरी, डायट सेंटर में सुबह 8 बजे से होगी काउंटिंग
बता दें कि मनीगाछी की 22 पंचायतों में कुल 2108 प्रत्याशियों का भाग्य फैसला होगा. वहीं, तारडीह के 14 पंचायतों में कुल 1391 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला भी आज मतगणना में होना है. मुखिया और सरपंच समेत सभी पद की मतगणना के लिए 2-2 हॉल बनाए गए हैं. मतगणना केंद्र और उसके आसपास 53 दंडाधिकारी की तैनाती की गई है.