बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: कड़ी सुरक्षा के बीच बाजार समिति केंद्र पर मनीगाछी और तारडीह प्रखंडों की मतगणना - Counting of the fourth phase of Panchayat election in Darbhanga

दरभंगा के बाजार समिति में बने मतगणना केंद्र पर सुबह आठ बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना जारी है. मतगणना केंद्र के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. पढ़िये पूरी खबर..

दरभंगा में कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना जारी
दरभंगा में कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना जारी

By

Published : Oct 22, 2021, 9:56 AM IST

दरभंगा:बिहार के दरभंगा जिले में चौथे चरण के पंचायत चुनाव (Panchayat Election) की मतगणना बाजार समिति मतगणना केंद्र पर आज सुबह आठ बजे से शुरू हो गयी है. मतगणना (Counting Of Votes) को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. थ्री लेयर की सुरक्षा व्यवस्था की गई है और हर आने-जाने वाले लोगों की सघन जांच की जा रही है. यहां दो प्रखंड मनीगाछी और तारडीह की मतगणना हो रही है.

ये भी पढ़ें:मतगणना की सभी तैयारी पूरी, डायट सेंटर में सुबह 8 बजे से होगी काउंटिंग

बता दें कि मनीगाछी की 22 पंचायतों में कुल 2108 प्रत्याशियों का भाग्य फैसला होगा. वहीं, तारडीह के 14 पंचायतों में कुल 1391 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला भी आज मतगणना में होना है. मुखिया और सरपंच समेत सभी पद की मतगणना के लिए 2-2 हॉल बनाए गए हैं. मतगणना केंद्र और उसके आसपास 53 दंडाधिकारी की तैनाती की गई है.

देखें वीडियो

मतगणना केंद्र पर मौजूद सदर एसडीपीओ कृष्णनंदन प्रसाद ने बताया कि मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण ढंग से हो रही है. मतगणना केंद्र पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. बिना अनुमति पत्र के किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हर आने-जाने वाले की सघन जांच की जा रही है. वहीं मतगणना केंद्र पर मोबाइल फोन लेकर जाने की अनुमति किसी को भी नहीं दी गयी है.

ये भी पढे़ं:पंचायत चुनाव की वजह से टल सकती है 67वीं BPSC की परीक्षा

ये भी पढ़ें:बिहार पंचायत चुनावः पूर्वी-पश्चिम चंपारण, समस्तीपुर और औरंगाबाद के चार बूथों पर दोबारा मतदान

ABOUT THE AUTHOR

...view details