दरभंगा: तेजी से बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए अब डीएमसीएच से बाहर कैंप लगाकर जांच करने की व्यवस्था की गई है. इसके लिए पूरे शहर में 13 केंद्र बनाए गए हैं. जहां रविवार से लोगों की जांच शुरू हुई है.
दरभंगा शहर में 13 कैंपों में शुरू हुई कोरोना की जांच, स्क्रीनिंग के बाद लिए गए सैंपल - मॉनिटरिंग
दरभंगा शहर में रविवार को 13 कैंप लगाकर कोरोना की जांच की गई. इस दौरान लोगों की स्क्रीनिंग की गई. उसके बाद उनका सैंपल भी लिया गया. 65 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को आइसोलेशन सेंटर में भेजा जा रहा है. जबकि इससे कम उम्र के लोगों को होम क्वारेंटाइन किया जा रहा है. साथ ही जांच केंद्र की मॉनिटरिंग भी की जा रही है.
कोरोना के लक्षण दिखने पर लिया गया सैंपल
कादिराबाद के प्लस टू मुकुंदी चौधरी हाई स्कूल में बनाए गए जांच केंद्र पर लोगों की सबसे पहले स्क्रीनिंग की गई. उसके बाद जिन लोगों में कोरोना के लक्षण दिखे उनका सैंपल लिया गया. कैंप में तैनात सदर पीएचसी के चिकित्सक डॉक्टर वसीम ने बताया कि दोपहर तक यहां 15 लोगों की स्क्रीनिंग की गई थी. जिन लोगों में कोरोना के लक्षण पाए गए उनका सैंपल लिया गया.
65 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को भेजा जा रहा आइसोलेशन सेंटर
65 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को आइसोलेशन सेंटर में भेजा जा रहा है. बाकी लोगों को होम क्वारेंटाइन किया जा रहा है. जांच केंद्र की मॉनिटरिंग कर रहे वरीय उप समाहर्ता आलोक राज ने बताया कि जिन लोगों में सर्दी-खांसी और बुखार जैसे लक्षण पाए जा रहे हैं. उनकी जांच की जा रही है. इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से पूरे शहर में 13 कैंप बनाए गए हैं. हर कैंप के साथ कुछ वार्डों को टैग किया गया है, जहां के निवासी कैंप में जांच करवा सकते हैं.