दरभंगाःजिले के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर बनाए गए कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर पर कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ रही है. यहां हर दिन क्षमता से कई गुना ज्यादा लोग टीका लगवाने आ रहे हैं, और इस कारण से सोशल डिस्टेंसिंग की मर्यादा तार-तार हो रही है. जहां लोग व्यवस्था को कोसने में लगे हैं, वहीं इस सेंटर के मेडिकल ऑफिसर ने कहा कि वे सीमित संसाधनों के बीच बेहतर काम कर रहे हैं.
टीका लगवाने से क्या फायदा? वैक्सीनेशन सेंटर की ये तस्वीरें देख बढ़ जाएगी आपकी चिंता - corona vaccination centre
सुरक्षा से ज्यादा सतर्कता जरूरी है, लेकिन दरभंगा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर बनाए गए कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर की ये तस्वीर बिल्कुल इससे मेल नहीं खाती. यहां लोग कोरोना वैक्सीन लेने आये हैं, लेकिन इन्हें साेशल डिस्टेंसिंग की तनिक भी परवाह नहीं है.
यहां संक्रमण का खतरा ज्यादा
वैक्सीनेशन सेंटर पर टीका लगवाने आए स्थानीय निवासी सत्यनारायण झा ने व्यवस्था को कोसते हुए कहा कि यहां वैक्सीन का लेखा-जोखा नहीं है. रजिस्ट्रेशन की संख्या से ज्यादा लोग की भीड़ यहां उमड़ रही है. यहां कोरोना का टीका लेकर संक्रमण से बचने से ज्यादा संक्रमित होने का डर है.
हर रोज 360 लोगों को दी जा रही वैक्सीन
शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के मेडिकल ऑफिसर डॉ. विनोद कुमार ने कहा कि वे सीमित संसाधनों के बीच बेहतर काम कर रहे हैं. यहां हर दिन 360 लोगों को वैक्सीन देने की व्यवस्था है. लेकिन उससे कई गुना ज्यादा लोग एक ही समय में यहां टीका लगवाने आ रहे हैं. इस कारण थोड़ी परेशानी हो रही है. लोगों से गाइडलाइन का पालन करने की अपील की जा रही है.