बिहार

bihar

ETV Bharat / state

टीका लगवाने से क्या फायदा? वैक्सीनेशन सेंटर की ये तस्वीरें देख बढ़ जाएगी आपकी चिंता - corona vaccination centre

सुरक्षा से ज्यादा सतर्कता जरूरी है, लेकिन दरभंगा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर बनाए गए कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर की ये तस्वीर बिल्कुल इससे मेल नहीं खाती. यहां लोग कोरोना वैक्सीन लेने आये हैं, लेकिन इन्हें साेशल डिस्टेंसिंग की तनिक भी परवाह नहीं है.

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

By

Published : Apr 8, 2021, 12:23 PM IST

Updated : Apr 8, 2021, 12:50 PM IST

दरभंगाःजिले के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर बनाए गए कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर पर कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ रही है. यहां हर दिन क्षमता से कई गुना ज्यादा लोग टीका लगवाने आ रहे हैं, और इस कारण से सोशल डिस्टेंसिंग की मर्यादा तार-तार हो रही है. जहां लोग व्यवस्था को कोसने में लगे हैं, वहीं इस सेंटर के मेडिकल ऑफिसर ने कहा कि वे सीमित संसाधनों के बीच बेहतर काम कर रहे हैं.

शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, दरभंगा

यहां संक्रमण का खतरा ज्यादा
वैक्सीनेशन सेंटर पर टीका लगवाने आए स्थानीय निवासी सत्यनारायण झा ने व्यवस्था को कोसते हुए कहा कि यहां वैक्सीन का लेखा-जोखा नहीं है. रजिस्ट्रेशन की संख्या से ज्यादा लोग की भीड़ यहां उमड़ रही है. यहां कोरोना का टीका लेकर संक्रमण से बचने से ज्यादा संक्रमित होने का डर है.

देखें वीडियो

हर रोज 360 लोगों को दी जा रही वैक्सीन
शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के मेडिकल ऑफिसर डॉ. विनोद कुमार ने कहा कि वे सीमित संसाधनों के बीच बेहतर काम कर रहे हैं. यहां हर दिन 360 लोगों को वैक्सीन देने की व्यवस्था है. लेकिन उससे कई गुना ज्यादा लोग एक ही समय में यहां टीका लगवाने आ रहे हैं. इस कारण थोड़ी परेशानी हो रही है. लोगों से गाइडलाइन का पालन करने की अपील की जा रही है.

वैक्सीन लेने के लिए उमड़ी भीड़
Last Updated : Apr 8, 2021, 12:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details