बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: तय समय सीमा से काफी पीछे चल रहा है आर्ट गैलरी का निर्माण कार्य - बिहार राज्य भवन निर्माण निगम

डीएम डॉ त्यागराजन ने कहा कि प्रेक्षागृह सह आर्ट गैलरी भवन निर्माण कार्य में 3 महीने का विलंब हुआ है. उन्होंने संवेदक को सख्त हिदायत देते हुए निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है.

क्षागृह सह आर्ट गैलरी का निर्माण
क्षागृह सह आर्ट गैलरी का निर्माण

By

Published : Jan 3, 2020, 10:31 AM IST

दरभंगा: जिला मुख्यालय में बन रहा प्रेक्षागृह सह आर्ट गैलरी का निर्माण कार्य काफी धीरे चल रहा है. इस भवन के निर्माण का लक्ष्य 17 सितंबर 2019 था, लेकिन संवेदक की लापरवाही के कारण ये आज तक पूरा नहीं हो सका है. जिस वजह से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है.

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए बन रहा भवन
बताया जा रहा है कि आर्ट गैलरी का निर्माण कार्य कला संस्कृति और युवा विभाग की ओर से दरभंगा के अलावा सहरसा, मुंगेर, पूर्णिया और मुजफ्फरपुर में हो रहा है. जिसकी स्वीकृति बिहार राज्य भवन निर्माण निगम ने दी थी.

आर्ट गैलरी भवन निर्माण स्थल

'10 करोड़ की राशी से हो रहा है निर्माण'
इस बाबत, संवेदक शंकर ठाकुर बताते हैं कि इस भवन का निर्माण पोलो मैदान में हो रहा है. इसकी निर्माण लागत 10 करोड़ 13 लाख 93 हजार है. इस भवन में एक साथ 600 लोगों के लिए बैठने की जगह है. इसका निर्माण कार्य 17 सितंबर 2018 से शुरू हुआ था. निर्माण कार्य पूर्ण करने की तिथि 17 सितंबर 2019 थी. लेकिन निर्माण स्थल के पास धरना स्थल और बिजली के तार को हटाने में 5 महीना विलंब हुआ. जिस वजह से कार्य में 3 महीने की देरी हुई. संवेदक शंकर ठाकुर ने कहा कि मार्च तक इस भवन को तैयार कर विभाग को हैंड ओवर कर दिया जाएगा.

पेश है एक रिपोर्ट

कार्य में तेजी लाए संवेदक- डीएम
इस मामले पर जिले के डीएम डॉ त्यागराजन ने कहा कि प्रेक्षागृह सह आर्ट गैलरी भवन निर्माण कार्य में 3 महीने का विलंब हुआ है. उन्होंने संवेदक को सख्त हिदायत देते हुए निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details