बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा में कमिश्नर और IG ने चुनाव को लेकर की बैठक, सुरक्षा व्यवस्था पर हुई चर्चा - बिहार न्यूज

darbhanga
दरभंगा

By

Published : Sep 27, 2020, 9:18 PM IST

दरभंगा:आयुक्त कार्यालय सभागार में बिहार विधान परिषद सदस्य के शिक्षक और स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 22 अक्टूबर को होने वाले चुनाव को लेकर दरभंगा प्रमंडल के आयुक्त मयंक बरबड़े और मिथिला प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक अजिताभ कुमार ने बैठक की. बैठक में उन्होंने कहा कि बिहार विधान परिषद सदस्य के स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग की ओर से प्रेस नोट जारी किया जा चुका है. वहीं, 28 सितंबर को अधिसूचना जारी की जाएगी और 5 अक्टूबर से नामांकन शुरु हो जाएगा. इसके बाद 12 से 14 नवंबर तक मतगणना किया जाएगा.

90 हजार 093 मतदाता करेंगे मतदान
प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि दरभंगा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए मधुबनी में 23, दरभंगा के 32, समस्तीपुर में 24 और बेगूसराय में 20 कुल 99 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिनमें संभावित मतदाता मधुबनी में 3045, दरभंगा में 3538, समस्तीपुर में 3041 और बेगूसराय में 2287 कुल 11 हजार 911 मतदाता हैं. वहीं, दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में कुल 141 मतदान केंद्र हैं. जिनमें 102 मुख्य मतदान केंद्र और 39 सहायक मतदान केंद्र शामिल हैं. मधुबनी में 24 से मुख्य मतदान केंद्र और 8 सहायक मतदान केंद्र, दरभंगा में 34 मुख्य मतदान केंद्र और 10 सहायक मतदान केंद्र हैं. समस्तीपुर में 24 मुख्य मतदान केंद्र, 9 सहायक मतदान केंद्र हैं. वहीं, बेगूसराय में 20 मतदान केंद्र और 12 सहायक मतदान केंद्र हैं.

चुनाव के मद्देनजर नेपाल बॉर्डर होगा सील
दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के मधुबनी में 22508, दरभंगा में 24282, समस्तीपुर में 20344 और बेगूसराय में 22559 कुल 90 हजार 093 संभावित मतदाता हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव में कोविड-19 के लिए जारी गाइडलाइन का पालन किया जाएगा और कोषांग का गठन भी जल्द कर लिया जाएगा. सभी मतदान केंद्र प्रखंड मुख्यालय में ही रहेंगे और मतदान के लिए सुरक्षा की व्यवस्था की जाएगी. वहीं, पुलिस महानिरीक्षक अजिताभ कुमार ने कहा कि चुनाव को लेकर तीनों जिलों में बॉर्डर पोस्ट बनाए गए हैं. उन्होंने कहा कि नेपाल में एक-दो दिनों में लॉकडाउन खत्म होने को है. जिसके बाद जल्द ही बैठ करके बॉर्डर को सील कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details