दरभंगा: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को दरभंगा पहुंचे. सीएम ने यहां अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के तरफ से 76 करोड़ 9 लाख की लागत से चार योजनाओं का शिलान्यास किया. साथ ही कई विभागों के तरफ से लगाए स्टॉल्स का निरीक्षण किया.
जिले के चंदन पट्टी स्थिति मौलाना आजाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय के परिसर में सीएम ने अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की कई योजनाओं का शिलान्यास किया. प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के मानू पॉलिटेक्निक में छात्रावास, बिहार राज्य वक्फ विकास योजना के तहत मल्टीपरपस हॉल और मदरसा रहमानिया अफजल अल्पसंख्यक छात्रावास का शिलान्यास किया. इन सभी योजनाओं के लिए कुल 79 करोड़ 9 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे.