बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: CM ने अल्पसंख्यकों को दी 76 करोड़ की योजनाओं की सौगात, कहा- नहीं लागू होगा NRC - Nitish Kumar

नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के साथ मेरे रहते कभी अन्याय नहीं होगा. एनआरसी बिहार में लागू नहीं होगा और एनपीआर भी 2010 के तर्ज पर लागू होगा.

दरभंगा
दरभंगा

By

Published : Feb 23, 2020, 7:44 PM IST

Updated : Feb 23, 2020, 8:49 PM IST

दरभंगा: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को दरभंगा पहुंचे. सीएम ने यहां अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के तरफ से 76 करोड़ 9 लाख की लागत से चार योजनाओं का शिलान्यास किया. साथ ही कई विभागों के तरफ से लगाए स्टॉल्स का निरीक्षण किया.

जिले के चंदन पट्टी स्थिति मौलाना आजाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय के परिसर में सीएम ने अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की कई योजनाओं का शिलान्यास किया. प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के मानू पॉलिटेक्निक में छात्रावास, बिहार राज्य वक्फ विकास योजना के तहत मल्टीपरपस हॉल और मदरसा रहमानिया अफजल अल्पसंख्यक छात्रावास का शिलान्यास किया. इन सभी योजनाओं के लिए कुल 79 करोड़ 9 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे.

पेश है रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:बोले CM नीतीश- जनता मालिक है, दोबारा मौका देगी तो और काम करेंगे

'एनआरसी नहीं होगा लागू'

नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के साथ मेरे रहते कभी अन्याय नहीं होगा. एनआरसी बिहार में लागू नहीं होगा और एनपीआर भी 2010 के तर्ज पर लागू होगा. हम सब को साथ मिलकर चलने की जरूरत है. इससे समाज आगे बढ़ेगा, बिहार आगे बढ़ेगा. पूरे देश में हम लोग मिशाल कायम करेंगे. वहीं, इस मौके पर कई राजनीतिक दिग्गज मौजूद रहे.

Last Updated : Feb 23, 2020, 8:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details