दरभंगा: बिहार के दरभंगा जिले के बिरौल थाना क्षेत्र के मास्टर चौक पर गुरुवार की शाम दो बच्चों के बीचमामूली झगड़ा इतना बढ़ गया कि इस झगड़े ने उग्र रूप ले लिया. दोनों तरफ के लोग भी आपस में भिड़ गए और लगभग आधा घंटा जमकर रोड़ेबाजी हुई. जिसमें एक गुट के लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए और चार मोटरसाइकिल को जला दिया गया.
Darbhanga Crime: बच्चों के झगड़े में दो पक्षों के लोगों में तनातनी, जमकर हुई पत्थरबाजी, 4 बाइक भी फूंकी
दरभंगा में दो बच्चों की लड़ाई ने विकराल रूप ले लिया. बात इतनी बढ़ गई कि इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. हालांकि सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराया, फिलहाल इलाके में पुलिस कैंप कर रही है.
घरों की छत पर ली गई तलाशीःवहीं घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया. फिलहाल वहां की स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. घटना की सूचना मिलते ही वरीय अधिकारी के निर्देश पर घटनास्थल पर बिरौल डीएसपी, एसडीओ के साथ ही बेनीपुर डीएसपी सहित कई थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. इसके बाद डीएसपी के नेतृत्व में घटनास्थल के समीप सभी घरों की छत को सर्च किया गया और माइकिंग के द्वारा लोगों को अफवाह पर ध्यान देने की अपील की गई.
मौके पर कैम्प कर रही पुलिसःवहीं, मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने स्थानीय लोगों को भरोसा दिया गया कि पुलिस प्रशासन आपके साथ हैं. मामले को लेकर डीएसपी मनीष चंद्र चौधरी ने बताया कि बच्चों की मामूली विवाद के कारण दो गुट आपस में भिड़ गए. जिस दौरान दोनों पक्षों के द्वारा पत्थरबाजी की गई. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. सुरक्षा के मद्देनजर घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल को लगाया गया है. पुलिस मौके पर कैम्प कर रही है. स्थिति नियंत्रण में है.
"दों बच्चों को बीच झगड़ा हुआ था उसी को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया. अब कोई बात नहीं है, सब शांति है, स्थिति नियंत्रण में है. हमारी नजर लगातार हालात पर बनी हुई है"-मनीष चंद्र चौधरी, डीएसपी बिरौल