बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा से हवाई सेवा के लिए अभी करना होगा इंतजार - दरभंगा

स्टेशन कमांडर के मुताबिक सेवा कब शुरू होगा कह पाना मुश्किल है. सैनिक उड़ान की तुलना में सिविल उड़ान के लिए सुरक्षा की ज्यादा जरूरत होती है. वहीं, अभी तक 60 प्रतिशत का ही काम हुआ है. काम पूरा होने के बाद निरीक्षण के उपरांत उड़ान के लिए मिलेगा हरी झंडी.

darbhanga
दरभंगा से हवाई सेवा

By

Published : Dec 5, 2019, 2:51 AM IST

दरभंगा: उत्तर बिहार के लोगों को फिलहाल हवाई सेवा के लिए इंतजार करना पड़ेगा. क्योंकि भारतीय वायुसेना के दरभंगा एयरपोर्ट पर काम अभी पूरा नहीं हो पाया है. केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी 'उड़ान' योजना के तहत चल रहा काम मात्र 60 प्रतिशत ही पूरा हो पाया है. इसके कारण लोगों का इंतजार और लंबा हो गया है.

दरभंगा एयरफोर्स स्टेशन कमांडर राजेश कुमार ने बताया कि काम में कई बाधाएं आ रही हैं. भारी बारिश की वजह से बहुत दिनों तक काम बाधित रहा था. अब तक महज 60 फीसदी काम पूरा हुआ है. स्टेशन कमांडर ने बताया कि सेवा कब शुरू होगा कह पाना मुश्किल है. उन्होंने कहा कि सैनिक उड़ान की तुलना में सिविल उड़ान के लिए सुरक्षा की ज्यादा जरूरत होती है. फिलहाल एयरपोर्ट के रनवे तैयार किया जा रहा है.

राजेश कुमार, दरभंगा एयरफोर्स स्टेशन कमांडर

सीएम और केंद्रीय मंत्री ने किया था शिलान्यास
दरभंगा एयरफोर्स स्टेशन कमांडर के मुताबिक एयरपोर्ट का काम पूरा होने में अभी कुछ समय लगेगा. इसके बाद कि एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया और विमान कंपनी इसका निरीक्षण करेंगे. निरीक्षण के बाद हरी झंडी मिलते ही वायु सेवा की शुरुआत होगी.

दरभंगा एयरपोर्ट पर चल रहा काम

बता दें कि पिछले साल दिसंबर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु और विभाग के राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने सिविल उड़ान के लिए रनवे सुदृढ़ीकरण और अस्थायी टर्मिनल निर्माण कार्य का शिलान्यास किया था. शिलान्यास के समय 30 जून 2019 तक सेवा शुरू होने की बात कही गई. लेकिन यह तिथि कई बार आगे बढ़ चुकी है. मार्च 2020 तक उड़ान शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही थी. लेकिन धीमी गति के कारण 60 प्रतिशत काम ही हो पाया है.

मीडिया को जानकारी देते स्टेशन कमांडर

ये भी पढ़ेंः लोगों ने किया CM नीतीश की यात्रा का विरोध, तो विधायक बोले- एक महीने में बनवा दूंगा रोड

उतर बिहार और सीमावर्ती के लोग होंगे लाभान्वित
उड़ान योजना के तहत दरभंगा से दिल्ली, मुबई और बेंगलुरू के लिए सीधी फ्लाइट का लाइसेंस स्पाइस जेट को पहले ही मिल चुका है. कंपनी के अधिकारियों ने प्रेस कॉफ्रेंस कर 30 जून 2019 से बुकिंग की घोषणा की थी. लेकिन यह संभव नहीं हो पाया. इस एयरपोर्ट की शुरुआत से उत्तर बिहार के 22 जिलों और नेपाल के कई सीमावर्ती जिलों के लोग लाभान्वित होंगे. वहीं इलाके के लोंगो को महानगरों की फ्लाइट के लिए पटना नहीं जाना पड़ेगा. दरभंगा से सीधे महानगरों से जुड़ जाएंगे. फिलहाल उत्तर बिहार के लोगों को पटना पहुंचने में समय के साथ-साथ अक्सर से दो-चार होना पड़ता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details