बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पति- पत्नी के झगड़े में 2 बच्चों की गई जान, मायके जाने की जिद में हुआ था विवाद - लॉकडाउन

सोनकी थाना क्षेत्र के वासुदेवपुर गांव में पति-पत्नी के विवाद में संदेहास्पद तरीके से बच्चों की मौत हो गई है. वहीं, पत्नी घायल अवस्था में पाई गई.

पति
पति

By

Published : May 4, 2020, 8:21 PM IST

दरभंगा: कोरोना वायरस को लेकर पूरा देश लॉकडाउन है. इस दौरान घरेलू हिंसा के मामले ज्यादा सामने आ रहे हैं. ताजा मामला सोनकी थाना क्षेत्र के वासुदेवपुर गांव का है, जहां पति-पत्नी के बीच हुए विवाद में दो बच्चों की जान चली गई. बच्चों के पिता दीप नारायण यादव का कहना है कि हम दोनों पति-पत्नी में मायके जाने को लेकर कहासुनी हुई थी, लेकिन जब सुबह उठे तो बच्चे मृत मिले. वहीं, पत्नी सीढ़ियों से गिरकर घायल हो गई है.

मायके जाने की जिद पर अड़ी थी पत्नी
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रविवार को वासुदेवपुर निवासी दीप नारायण यादव की पत्नी मायके जाने की जिद्द करने लगी, जिसपे दीप नारायण यादव ने अपनी पत्नी से कहा कि कुछ दिन बाद मायके चली जाना, लेकिन वह जिद पर अड़ गई. इसको लेकर दोनों के बीच विवाद काफी बढ़ गया. वहीं, अगले दिन सोमवार की सुबह दोनों बच्चे मृत पाए गए और पत्नी घायल. महिला के मायके वालों ने ससुराल वालों पर जान से मारने का आरोप लगाया है.

जांच में जुटी पुलिस
वहीं, वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने बताया कि महिला के मायके वालों ने थाने में आवेदन देकर कहा है कि महिला के पति और उनके परिवार वालों ने बच्चे को मार दिया है. इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया है कि उनकी लड़की को भी मारने का प्रयास किया गया है. इसके बाद संबंधित थाने को इस घटना की तहकीकात करने का निर्देश दिया गया है.

वहीं, उन्होंने बताया कि मृत बच्चों के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. घायल महिला का इलाज डीएमसीएच में चल रहा है. इस घटना में पीड़ित महिला का बयान आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details