बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा : तालाब में डूबने से 2 बच्चों की मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा - मझिगामा गांव

जिले के सदर थाना क्षेत्र में तालाब में नहाने के दौरान दो बच्चो की मौत हो गई. पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.

तालाब
तालाब

By

Published : May 2, 2020, 6:08 PM IST

दरभंगा: सदर थाना क्षेत्र के मझिगामा गांव में शनिवार को तालाब में स्नान करने के दौरान दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई. मौत की खबर सुनने के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं, दूसरी तरफ बच्चे की मां और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

दोस्त को बचाने में दूसरा भी डूबा
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मझिगामा गांव निवासी अनिल चौपाल के पुत्र अंकित चौपाल और चंदु चौपाल की पुत्री खुशबू कुमारी अपने दोस्तों के साथ तालाब में स्नान करने गए थे. इसी दौरान खुश्बू गहरे पानी में चली गई और डूबने लगी. डूबता देख अंकित ने उसे को बचाने का प्रयास किया, लेकिन बचाने के क्रम दोनों की डूब कर मौत हो गई.

जांच करने पहुंची पुलिस

बच्चों ने दी घटना की जानकारी
वहीं, मझिगामा गांव के मुखिया प्रमोद सिंह ने बताया कि घटना होने के बाद बच्चों ने गांव में आकर इसकी जानकारी दी, जिसके बाद सभी लोग तालाब के पास पहुंचे, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. पानी से जब तक दोनों को निकाला गया, दोनों की मौत हो चुकी थी.

इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. थानाध्यक्ष शशिकांत सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचें और दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details