दरभंगा: सदर थाना क्षेत्र के मझिगामा गांव में शनिवार को तालाब में स्नान करने के दौरान दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई. मौत की खबर सुनने के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं, दूसरी तरफ बच्चे की मां और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
दोस्त को बचाने में दूसरा भी डूबा
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मझिगामा गांव निवासी अनिल चौपाल के पुत्र अंकित चौपाल और चंदु चौपाल की पुत्री खुशबू कुमारी अपने दोस्तों के साथ तालाब में स्नान करने गए थे. इसी दौरान खुश्बू गहरे पानी में चली गई और डूबने लगी. डूबता देख अंकित ने उसे को बचाने का प्रयास किया, लेकिन बचाने के क्रम दोनों की डूब कर मौत हो गई.