बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दोपहर में आंधी-बारिश और शाम में घना कोहरा, लोगों ने कहा- मई में दिसंबर जैसा अनुभव

गुरुवार को दिनभर मौसम बदलता रहा. सुबह मौसम साफ था, दोपहर में तेज आंधी-बारिश आई और शाम होते-होते घना कोहरा छा गया.

दरभंगा
दरभंगा

By

Published : May 8, 2020, 10:03 AM IST

दरभंगाःजिले में मौसम लगातार करवट बदल रहा है. गुरुवार दोपहर अचानक तेज आंधी के साथ बारिश होने लगी. वहीं, शाम होते-होते वातावरण में घना कोहरा छा गया. मौसम के इस कदर बदलते मिजाज से हर कोई हैरान दिखा.

मई में दिसंबर जैसा अनुभव
लोगों ने कहा कि शाम में कोहरा छा जाने से मई महीने में दिसंबर जैसा अनुभव हो रहा था. चांद में काफी तेज दिख रही थी. कई लोग इसे बुद्ध पूर्णिमा से भी जोड़ कर देख रहे हैं. वहीं बुजुर्गों का कहना है कि अपनी उम्र में मौसम का यह रूप पहले कभी नहीं देखा था.

मायूस हुए किसान
बेमौसम बारिश ने सबसे ज्यादा किसानों को मायूस किया है. फसलों के भारी नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. खेतों में लगी सब्जियां तबाह हो गई. इससे पहले हुई बारिश ने खेतों में तैयार गेंहू की फसल को नष्ट कर दी थी. किसान अभी उससे उबर भी नहीं पाए हैं कि प्रकृति ने उन्हें दूसरा झटका दे दिया. वहीं, आंधी और तूफान ने आम की फसल को भी कापी क्षति पहुचाई. पेड़ों से भारी संख्या में आम झड़ गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details