दरभंंगा: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की तीन सदस्यीय टीम ने गुरुवार को डीएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया. इस टीम में लैंड रेगुलेशन विभाग के संयुक्त सचिव हुकूम सिंह मीणा, पब्लिक हेल्थ एनसीडीसी के डॉ. नवीन चारंग और एनसीडीसी के डॉ. रघुराम राव शामिल थे. इस दौरान डीएम डॉ. त्यागराजन और अस्पताल के अधीक्षक डॉ. राज रंजन प्रसाद सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.
केंद्रीय टीम ने DMCH का किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण की टीम दरभंगा पहुंची. वहां टीम ने डीएमसीएच का निरीक्षण किया. इस दौरान कई निर्देश दिया.
डीएमसीएच पहुंची केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की टीम ने मरीजों से खाना-पीना, दवा आदि की जानकारी ली. निरीक्षण के बाद अधिकारियों ने यहां भर्ती मरीजों के इलाज, वेंटिलेटर मशीन, उपकरण, डॉक्टरों का चैंबर रूम, सैंपलिग स्टेशन, वेस्ट मेनेजमेंट और एंबुलेंस की व्यवस्था के बारे अस्पताल अधीक्षक से जानकारी ली. वहीं, अधीक्षक ने बताया कि अभी तक इलाज के लिए कोरोना वार्ड में 104 मरीज भर्ती हो चुके हैं. स्वस्थ होने के बाद इनमें से 60 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. इलाज के लिए आए अधिकतर मरीज ए सिमटोमैटिक हैं.
केंद्रीय टीम ने लिया जायजा
वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण की टीम के पहुंचने से डीएमसीएच में हड़कंप मच गया. टीम के सदस्यों ने घूम-घूमकर वार्डों का निरीक्षण करते हुए मरीजों के इलाज, खाना-पीना, दवा सहित अन्य सुविधाओं को लेकर कई निर्देश दिया. टीम के सदस्यों ने जिला के अधिकारियों के साथ अलग से सर्किट हाउस में एक बैठक भी की.