दरभंगाः जिले में एम्स निर्माण की तस्वीर साफ होती दिख रही है. एम्स के लिए राज्य सरकार के दिए जमीन का भौतिक सत्यापन करने प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के संयुक्त सचिव सुनील शर्मा के नेतृत्व में 7 सदस्यीय टीम सोमवार को दरभंगा पहुंची.
मिथिला पेंटिंग देकर किया स्वागत
डीएमसीए के प्राचार्य ने अतिथि भवन में 7 सदस्यीय केंद्रीय टीम का मिथिला की परंपरा के अनुसार पग, चादर और मिथिला पेंटिंग देकर इनका स्वागत किया. जिसके बाद टीम डीएमसी के कॉन्फ्रेंस हॉल में अस्पताल प्रशासन और जिला प्रशासन के कई अधिकारियों के साथ प्रोजेक्टर के माध्यम से डीएमसीएच के बनावट पर बैठक कर रही है.
दरभंगा पहुंची 7 सदस्यीय टीम 'सरकार को सौंपेंगे रिपोर्ट'
टीम के लीडर सुनील शर्मा ने कहा कि पूर्व में टेक्निकल टीम यहां आई थी. जिसने डीएमसीएच को लो लैंड और फ्लड इफेक्टेड के साथ ही अस्पताल के बीच से होकर जाने वाली रास्ते को एम्स के लिए बाधा बताई थी. लेकिन राज्य सरकार ने भारत सरकार को पत्र लिखकर सभी समस्याओं को दूर कर लेने का भरोसा दिलाया और दरभंगा में एम्स के निमार्म का आग्रह किया. जिसके बाद केंद्र सरकार ने पुनः 7 सदस्य टीम यहां भेजी है, जिसके तहद हमलोग यहां जांच करने के बाद सरकार को रिपोर्ट देंगे.
ये भी पढ़ेंः नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : कचरे के इस्तेमाल से सजावटी सामान बनाता है यह दंपती
ये हैं टीम के सदस्य
बता दें कि इस टीम में दिल्ली एम्स के डॉ. बी के शर्मा, पटना एम्स के डॉ. रामजी सिंह, जे पी श्रीवास्तव, सीनियर आर्किटेक्ट मुकेश कुमार बाजपेयी, निर्देशक संजय राय और विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में एचएएलएल के सीनियर आर्किटेक्ट खेतान शामिल है.