बिहार

bihar

ETV Bharat / state

माता की आराधना को उमड़ी आपार भीड़, कलशयात्रा के साथ अष्टयाम का किया गया आयोजन

साथ ही इधर मंदिर परिसर में मेला भी लगा है. यहां खाने की साम्रगियों के अलावा कई प्रकार की दुकानें सजी हुई हैं. कलश यात्रा में गाजे-बाजे की भी व्यवस्था थी.

कलश-यात्रा में शामिल महिलाएं

By

Published : Apr 13, 2019, 2:05 PM IST

दरभंगा: जिले के बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर चैत्र नवरात्र के अवसर पर काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. नवरात्र के अवसर पर सप्तमी उपरांत अष्टमी तिथि होने के कारण जहां मंदिरों और पूजा पंडालों में सुहागिनों ने खोइछा भरकर माता की आराधना की तो वहीं, मां दुर्गा मंदिरों में माता के दर्शन करने के साथ शेरोवाली माता का खूब जयकारा लगा.
दूसरी ओर अलीनगर प्रखंड के श्यामपुर गांव में रामनवमी के अवसर पर 211 कुंवारी कन्याओं ने कलश शोभा यात्रा निकाली. साथ ही बजरंगबली के मंदिर में अष्टयाम का आयोजन किया गया.

पूजा-अर्चना को उमड़े श्रद्धालु

पिछली बार से बहुत कुछ बेहतर
पूजा करने पहुंचे लोगों ने बताया कि मंदिर इस साल 25वें दुर्गा पूजन उत्सव को मना रहा है. इसको लेकर पिछली बार से बहुत कुछ बेहतर करने का प्रयास किया गया है. इस बार वृंदावन से आए कथावाचक और कृष्ण लीला का आयोजन चल रहा है. साथ ही इधर मंदिर परिसर में मेला भी लगा है. यहां खाने की साम्रगियों के अलावा कई प्रकार की दुकानें सजी हुई हैं.

कलश यात्रा में शामिल 211 कुंवारी कन्याएं
वहीं कलश यात्रा में शामिल 211 कुंवारी कन्याओं ने बजरंगबली मंदिर से कलश लेकर गांव के रामजानकी मंदिर एवं मध्य विद्यालय परिसर स्थित डीहवार स्थान होते हुए बचहा स्थित नवकी पोखर से कलश में जल लेकर पुनः बजरंगबली मंदिर लौट कर कलश को स्थापित किया. जिसके बाद अष्टयाम शुरू हुआ. कलश यात्रा में गाजे-बाजे की भी व्यवस्था थी. कलश शोभा यात्रा एवं अष्टयाम से गांव का वातावरण भक्ति मय बन गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details