दरभंगा:चिटफंड कंपनी आईडोल इंडिया की जांच करने गुवाहाटी से सीबीआई की एक टीम दरभंगा पहुंची है. इसका नेतृत्व डीएसपी राकेश कुमार कर रहे हैं. दो सदस्यीय टीम ने कंपनी के एजेंटों से पूछताछ की. जिसके बाद कई डॉक्यूमेंट्स इकठ्ठे किये गए हैं.
दरभंगा के स्थानीय होटल में मौजूद लोग सीबीआई की टीम ने पूछताछ के बाद सबूत जमा करने का दावा किया. इस कंपनी के बारे में सीबीआई के डीएसपी ने विस्तार से बताया. डीएसपी राकेश कुमार ने बताया कि कंपनी ने बिहार के दरभंगा, मधुबनी और सीतामढ़ी समेत देश के दूसरे राज्यों में भी शाखा खोले थे. एक साल में पैसे दोगुना करने का झांसा देकर करीब 120 करोड़ रुपये लोगों से वसूले गये. आइडोल इंडिया इस तरह की करीब 10 कंपनियां देश के कई हिस्सों में खोल रखी थी. मामला सामने आने के बाद सीबीआई की टीम जांच में जुटी है.
मधुबनी और सीतामढ़ी जायेगी सीबीआई
डीएसपी ने बताया कि उनके पास खाताधारकों के रिकॉर्ड नहीं हैं, इसलिए एजेंटों के माध्यम से कागजात और सबूत इकट्ठा कर रहे हैं. इन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा. हालांकि इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. जांच के लिए सीबीआई की टीम मधुबनी और सीतामढ़ी भी जायेगी.
चिटफंड घोटाले की जांच की जानकारी देते सीबीआई डीएसपी 2017 में पैसे लेकर फरार हुई थी आइडोल
गौरतलब है कि आइडोल कंपनी ने दरभंगा में 2011 में अपना शाखा खोला था. लोगों को साल भर में पैसे दोगुना करने का लालच दिया गया. इस लालच में सैंकड़ों लोग फंसे. लोगों से भारी मात्रा में पैसे वसूल कर कंपनी 2017 में यहां से फरार हो गयी. मामला दर्ज होने के बाद कई एजेंट जेल भी गए. देश भर में इस तरह के मामले सामने आने के बाद सीबीआई को जांच का जिम्मा दिया गया है. सीबीआई की टीम अलग-अलग जगहों पर मामले की जांच कर रही है.