दरभंगा: करोड़ों रुपये बकाया को लेकर एलएनएमयू और दरभंगा नगर निगम आमने-सामने आ गए हैं. दोनों ने एक-दूसरे पर बकाया भुगतान न करने का आरोप लगाया है. दरभंगा नगर निगम ने सबसे पहले विवि पर 1975 से अब तक 4 करोड़ 81 लाख होल्डिंग टैक्स बकाया भुगतान का पत्र भेजा था.
उस पत्र के जवाब में ललित एलएनएमयू ने नगर निगम पर अपनी संपत्ति और जमीनों के किराये का भुगतान न करने का आरोप लगाया. मिथिला विवि ने साल 1975 से अब तक कुल 6 करोड़ 43 लाख 20 हजार 208 रुपये बकाया का दावा ठोक दिया है.
विवि को भेजा गया पत्र
एलएनएमयू के भू-संपदा पदाधिकारी डॉ. विजय कुमार ने कहा कि विवि का कादिराबाद बस स्टैंड, राजकुमारगंज बस स्टैंड और सुलभ शौचालय का किराया 44 साल से बकाया है. वे बार-बार नगर निगम को भुगतान के लिये पत्र भेजते हैं. लेकिन निगम भुगतान नहीं करता है. उधर, नगर निगम के आयुक्त श्याम किशोर ने कहा कि उन्होंने कार्यभार संभालने के बाद सभी बड़े बकायेदारों को पत्र भेजा था. उसी क्रम में विवि को भी पत्र भेजा था.