दरभंगा:शौचालय आवंटन में गैरकानूनी ढंग से 27 लाख की छूट देने के मामले में पदमुक्त की गई दरभंगा नगर निगम (Darbhanga Municipal Corporation) की महापौर बैजयंती देवी खेड़िया और उपमहापौर बदरुज्जमा खां की मुश्किलें बढ़ गई हैं. दरभंगा जिला प्रशासन ने महापौर, उपमहापौर और सशक्त स्थायी समिति के सदस्य सात पार्षदों के खिलाफ नीलामवाद दायर (Case Filed In Toilet Allotment Scam) कर दिया है.
यह भी पढ़ें -दरभंगा नगर निगम: नए मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव की तारीख घोषित, अधिसूचना जारी
इसके पहले 8 दिसंबर को इस मामले में दोषी पाते हुए बिहार सरकार के नगर विकास विभाग ने महापौर और उपमहापौर समेत सभी सात पार्षदों को पदमुक्त कर दिया था. साथ ही इन नौ लोगों से 27 लाख रुपये की 15 दिनों के भीतर वसूली किए जाने का डीएम के माध्यम से दरभंगा नगर निगम के आयुक्त को निर्देश दिया था. 15 दिन बीत जाने के बाद भी इन्होंने पैसे जमा नहीं किए इसलिए इनके खिलाफ कार्रवाई की गई है. साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग से निर्देश के तहत 12 जनवरी 2022 को मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव कराया जाना है.
दरभंगा नगर निगम के आयुक्त मनेश कुमार मीणा ने बताया कि नगर विकास विभाग की ओर से शौचालय आवंटन की अनियमितता मामले में कार्रवाई करते हुए महापौर, उपमहापौर और सशक्त स्थायी समिति के सात सदस्य पार्षदों के खिलाफ पदमुक्त करने की कार्रवाई की गई थी. साथ ही इनसे 27 लाख की राशि की वसूली का भी निर्देश प्राप्त हुआ था. पैसे न देने पर इनके खिलाफ नीलामवाद की कार्रवाई का निर्देश प्राप्त हुआ था.