बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: मशरफ बाजार में सभी दुकानें बंद, हत्या के विरोध में व्यवसायियों का विरोध-प्रदर्शन

दरभंगा में फल व्यवसायी की हत्या के विरोध में व्यवसायियों के बाद बंद का व्यापक असर देखा गया. इस दौरान व्यवसायियों ने शहर की दुकानें और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को बंद कर पुलिस के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.

फल व्यवसायी की हत्या का विरोध
फल व्यवसायी की हत्या का विरोध

By

Published : Mar 10, 2021, 3:24 PM IST

दरभंगा: मशरफ बाजार में सभी दुकानें बंद, हत्या के विरोध में व्यवसायियों का विरोध-प्रदर्शन

दरभंगा: नगर थाना क्षेत्र के मशरफ बाजार में एक फल व्यवसायी की हत्या के विरोध में बुधवार को दरभंगा शहर के व्यवसायियों ने बंद का आह्वान किया है. शहर में बंद का व्यापक असर देखा जा रहा है. छोटी-बड़ी दुकानें और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को बंद कर दिया गया है. आम तौर पर भीड़भाड़ वाले बाजारों में सन्नाटा दिख रहा है.

फल व्यवसायी की हत्या का विरोध

ये भी पढ़ें-बेगूसराय: बहू का दर्जा पाने के लिए ससुराल के बाहर धरने पर बैठी सैनिक की पत्नी

'शहर में आए दिन हत्या और लूट की घटनाएं हो रही है. इन घटनाओं में व्यवसायियों को निशाना बनाया जा रहा है. वहीं, पुलिस आंख बंद कर सोई हुई है. ऐसे में हमारी ओर से सरकार से आपराधिक घटनाओं पर अविलंब रोक लगाने की मांग की. अपराधियों की गोली से मारे गए फल व्यवसायी दीपू कुमार को शहीद का दर्जा देने, उनके परिवार को 10 लाख का मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की भी मांग की गई है.'-लक्ष्मण प्रसाद स्वर्णकार, व्यवसायी

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

व्यवसायियों ने पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी
व्यवसायियों ने शहर में प्रतिवाद मार्च निकाल कर सरकार और जिला प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान व्यवसायियों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. व्यवसायियों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मामले में जल्द कार्रवाई की मांग की. वहीं, व्यवसायी लक्ष्मण लक्ष्मण प्रसाद स्वर्णकार के नेतृत्व में व्यवसायियों ने दरभंगा टावर चौक पर स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास धरना-प्रदर्शन किया.

फल व्यवसायी की हत्या का विरोध में हुआ बंद

ABOUT THE AUTHOR

...view details