दरभंगा: भाजपा सांसद गोपालजी ठाकुर ने पीएम नरेंद्र मोदी के कामों की जमकर तारीफ की. उन्होंने देश के पीएम मोदी को विश्व का भगवान बताया है. दरभंगा में अपने आवास पर आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सांसद गोपालजी ठाकुर इतने भावुक हो उठे कि उन्होंने पीएम मोदी को नारायण बता दिया. सांसद ने कहा कि मोदी की कृपा से दरभंगा एम्स का प्राक्कलन तैयार हो गया है और इसका काम जल्द शुरू हो जाएगा.
BJP सांसद ने PM मोदी को बताया विश्व का भगवान, मिथिला के विकास के लिए नारायण की दी संज्ञा - प्रेस कॉन्फ्रेंस
बीजेपी के सांसद गोपालजी ठाकुर ने पीएम मोदी को मिथिला के विकास के लिए नारायण बताया है. उन्होंने कहा कि दरभंगा के विकास के लिए वे नारायण की तरह काम कर रहे हैं और नाम सांसद का हो रहा है.
पीएम मोदी को बताया भागवान
सांसद गोपालजी ठाकुर ने कहा कि पीएम मोदी ने अपने दूसरे कार्यकाल के एक साल में ही मिथिला को कई सौगातें दी हैं. इनमें एम्स सबसे बड़ा है. सांसद ने कहा कि दरभंगा एम्स के लिए 200 एकड़ जमीन मिल गई है. 1361 करोड़ की लागत का इसका प्राक्कलन भी तैयार हो गया है. जल्द ही कैबिनेट की बैठक में इसके निर्माण को मंजूरी मिल जाएगी. जिसके बाद इसके निर्माण का काम शुरू हो जाएगा. 'करते हो तुम नारायण मेरा नाम हो रहा है'
सांसद ने पीएम मोदी की तारीफ में कई कसीदे गढ़ी. सांसद ने कहा कि पीएम मोदी ने मिथिला का अभूतपूर्व विकास किया है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में दुनिया ने उनकी नेतृत्व क्षमता देखी है. 21वीं सदी भारत की होगी और पीएम मोदी इसका नेतृत्व करेंगे. सांसद ने कहा कि वे नरेंद्र नहीं नारायण हैं. दरभंगा के विकास के लिए वे नारायण की तरह काम कर रहे हैं और नाम सांसद का हो रहा है. उन्होंने पीएम मोदी के लिए एक भजन की पंक्तियां भी सुनाई- 'प्रभु नरेंद्र, आपकी कृपा से सब काम हो रहा है, करते हो तुम, साक्षात नारायण नरेंद्र मोदी और मेरा नाम हो रहा है.'