दरभंगा : छठ पूजा और दीपावली पर दरभंगा और पटना का हवाई किराया दुबई जाने से भी ज्यादा महंगा होने पर बिहार में सियासत गरम है. एक तरफ जहां नीतीश के मंत्री संजय झा केंद्र सरकार को जिम्मेदार बताकर दरभंगा एयर फेयर का स्क्रीन शॉट डाल रहे हैं तो वहीं बीजेपी ने इस बढ़ किराए का दोष राज्य सरकार पर मढ़ा है. दरभंगा के बीजेपी सांसद गोपालजी ठाकुर ने बाकायदे प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि अन्य राज्यों की सरकारें एयर टरबाइन फ्यूल पर वैट का 1% लेती हैं लेकिन बिहार में नीतीश सरकार ATF पर 29% वैट वसूल रही है. यही वजह है कि बिहार में हवाई किराया आसमान पर है.
ये भी पढ़ें- Flight Tickets For Bihar: बाप रे, इतना महंगा! पटना से मुंबई का किराया 22 हजार के पार
'एटीएफ वैट नहीं कम कर ही बिहार सरकार' : बीजेपी सांसद ने कहा कि केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लगातार बिहार सहित कई अन्य राज्यों से एटीएफ पर वैट कम करने का आग्रह किया और लगभग एक वर्ष पूर्व भी दिनांक 18 अक्टूबर 2022 को राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के नागरिक उड्डयन मंत्रियों के सम्मेलन में बिहार सहित कई राज्यों से एटीएफ पर वैट कम करने का अनुरोध किया था. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री ने बिहार के मुख्यमंत्री को दिनांक 25 अगस्त 2021, 31 दिसंबर 2021 और 26 जून 2023 को पत्र के माध्यम से भी बिहार में एटीएफ पर वैट कम करने के लिए विशेष आग्रह किया था.
चिट्ठी में छिपा बिहार में महंगे हवाई किराए के राज ''केंद्रीय मंत्री सिंधिया के लगातार अनुरोध के बाद हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, त्रिपुरा, अंडमान निकोबार द्वीप समूह, लद्दाख, जम्मू कश्मीर सहित कई अन्य राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों ने एटीएफ पर वैट को कम किया, लेकिन बिहार सरकार की नींद अभी तक नहीं खुली है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार व उनके नेता भ्रामक बयानबाजी कर मिथिलावासियोंं को ठगने का काम कर रहे हैं. बिहार सरकार द्वारा दरभंगा सहित बिहार के सभी एयरपोर्ट से एटीएफ पर लगातार 29% वैट वसूला जा रहा है.''- गोपाल जी ठाकुर, सांसद, बीजेपी
Festival Air Fair : दिल्ली हो मुंबई, हैदराबाद हो या चेन्नई, दीपावली-छठ में बिहार आना है तो 24 हजार तक चुकाना पड़ेगा
'मिथिलांचल को ठग रही बिहार सरकार': दरअसल, भाजपा सांसद डॉ गोपाल जी ठाकुर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि दरभंगा एयरपोर्ट से आरसीएस फ्लाइट के एटीएफ पर ही सिर्फ एक प्रतिशत वैट लगता है. बाकी सभी फ्लाइट पर एटीएफ में बिहार सरकार 29 प्रतिशत वैट वसूलती है. उन्होंने कहा कि आरसीएस फ्लाइट के तहत स्पाइसजेट द्वारा दरभंगा-दिल्ली, दरभंगा-बैंगलुरु, दरभंगा-मुंबई के बीच सिर्फ एक फ्लाइट की उड़ान पर एटीएफ में एक प्रतिशत वैट लगता है. बाकी इंडिगो सहित स्पाइसजेट की अन्य सभी फ्लाइट के ATF पर राज्य सरकार 29% वैट लेती है.
''बिहार सरकार व उनके नुमाइंदे राज्य सरकार की नाकामी को छुपाने के लिए मीडिया के लोगों पर दवाब बनाती है. देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व एवं विभागीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के कार्य कुशलता में दरभंगा एयरपोर्ट का सर्वांगीण विकास होगा. लगभग 916 करोड़ की लागत से अत्याधुनिक दरभंगा एयरपोर्ट का निर्माण होगा, विभागीय प्रक्रिया अंतिम चरण में है.''- गोपाल जी ठाकुर, सांसद, बीजेपी
दरभंगा एयरपोर्ट से 17 लाख यात्रियों कर चुके यात्रा : सीमित संसाधन के वाबजूद दरभंगा एयरपोर्ट से 17 लाख यात्रियों ने हवाई सेवा का लाभ लिया है. लेकिन राज्य सरकार के कारण ही दरभंगा एयरपोर्ट के विस्तार में काफी विलंब हुआ है. उन्होंने कहा की शिलान्यास के बाद भी 78 एकड़ जमीन देने में राज्य सरकार ने लगभग पांच वर्ष का समय लगाया और मिथिलावासियों को लगातार ठगने का काम किया.
क्या है एयर टरबाइन फ्यूल: एविएशन टरबाइन फ्यूल से ही विमान को चलाया जाता है. यह खास तरह का ईंधन होता है जिसकी कीमतें राज्य सरकार के वैट के आधार पर कम या ज्यादा होती हैं. इस ईंधन का इस्तेमाल जेट व टर्बो प्रॉप इंजन वाले हवाई जहाज को पावर देने के लिए किया जाता है. इसके रेट में बढ़ोतरी होने की वजह से किराया भी महंगा हो जाता है. बिहार में इसी फ्यूल पर सांसद गोपालजी ठाकुर के मुताबिक वैट 28% ज्यादा है.